BJP विधायक ने औरंगजेब द्वारा बनवाई मस्जिद में लगाई झाड़ू, एक घंटे तक धुलाई भी की, वीडियो हुआ वायरल

Edited By Purnima Singh,Updated: 08 Apr, 2025 07:13 PM

bjp mla was seen sweeping the dharhara mosque

यूपी के वाराणसी जिले से एक अनोखा दृश्य सामने आया है। यहां के दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक नीलकंठ तिवारी ने ऐतिहासिक धरहरा मस्जिद परिसर में अपने समर्थकों के साथ झाड़ू लगाई। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वाराणसी : यूपी के वाराणसी जिले से एक अनोखा दृश्य सामने आया है। यहां के दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक नीलकंठ तिवारी ने ऐतिहासिक धरहरा मस्जिद परिसर में अपने समर्थकों के साथ झाड़ू लगाई। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

क्या है पूरा मामला?
बता दें कि यह वीडियो सोमवार सुबह का बताया जा रहा है। विधायक नीलकंठ तिवारी अपने क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चला रहे थे। जिसकी शुरुआत उन्होंने पंचगंगा घाट और बिंदु माधव मंदिर क्षेत्र से की। जिसके बाद वह सीधे धरहरा मस्जिद पहुंचे। जहां उन्होंने झाड़ू लगाई। इस अभियान के दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक भी मौजूद थे।

धरहरा मस्जिद का इतिहास और विवाद
गौरतलब है कि धरहरा मस्जिद को लेकर पहले से विवाद चल रहा है और कोर्ट में दो मामले अब भी लंबित हैं। ऐसे में यह घटना राजनीतिक बहस का कारण बन गई है। इतिहासकारों के मुताबिक, यह मस्जिद बिंदु माधव मंदिर को तोड़कर बनाई गई थी। जिसका निर्माण राजा मानसिंह ने करवाया था। 1669 में मुगल बादशाह औरंगजेब के शासनकाल में धरहरा मस्जिद को बनवाया गया था। इसे 'आलमगीर मस्जिद' के नाम से भी जाना जाता है। इस जगह को लेकर हिंदू पक्ष का दावा है कि यहां पूर्व में मंदिर था और अब वे इसकी पुनः स्थापना की मांग कर रहे हैं। 1932 में मस्जिद को एएसआई के संरक्षण में दे दिया गया था।


 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Delhi Capitals

    Rajasthan Royals

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!