BJP नेता पर जानलेवा हमला, परिवार पर हुआ फायर, समर्थकों को थार से कुचलने की कोशिश

Edited By Purnima Singh,Updated: 18 Mar, 2025 05:12 PM

bjp leader attacked in lakhimpur kheri

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक भाजपा नेता और उनके परिवार पर घर में घुसकर हमला किया गया। आरोपियों ने मारपीट और फायरिंग की। इतना ही नहीं आरोपियों ने भाजपा नेता के समर्थकों को थार गाड़ी से कुचलने की कोशिश भी...

लखीमपुर खीरी : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक भाजपा नेता और उनके परिवार पर घर में घुसकर हमला किया गया। आरोपियों ने मारपीट और फायरिंग की। इतना ही नहीं आरोपियों ने भाजपा नेता के समर्थकों को थार गाड़ी से कुचलने की कोशिश भी की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें आरोपी हाथों में तलवारें और अन्य हथियार लेकर खड़े दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। साथ ही मामले की जांच में जुट गई है। 

रायफल से किया फायर 
पूरा मामला लखीमपुर खीरी के उचौलिया थाना क्षेत्र के गांव भिलावां का है। जहां के निवासी भाजपा सेक्टर प्रभारी रमाकांत मिश्रा व उनके परिवार पर दबंगों ने घर में घुसकर हमला किया। रमाकांत मिश्रा ने बताया कि सोमवार को उनके दोस्त गांव गदमापुर निवासी जमीर अहमद होली मिलने घर आए थे। रमाकांत मिश्रा ने आरोप लगाया कि शाम करीब सात बजे गुरमेज सिंह, गुरभेज सिंह, रेशम सिंह, सतनाम सिंह, पवित्र सिंह, हरजिन्दर सिंह ने उनके घर पर धावा बोल दिया। आरोपियों ने पहले गाली-गलौज करते हुए जमीर के आने का कारण पूछा। फिर गुरमेज सिंह ने रायफल से रमाकांत व उनके परिवार पर फायर कर दिया। भाजपा नेता और उनके घरवालों ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई। शोरशराबा सुनकर आसपास के लोग वहां जुटने लगे तो आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। 

समर्थकों को कुचलने की कोशिश 
रमाकांत मिश्रा के मुताबिक घटना के कुछ देर बाद घर के पास गाजी मार्केट 74 चौराहा पर उनके समर्थक कुर्सियों पर बैठे थे। तभी दबंगों ने उनके समर्थक अवधेश गुप्ता व अन्य लोगों को जान से मारने की नीयत से थार गाड़ी से कुचलने की कोशिश की। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!