भाजपा सरकार ने 25 हजार होमगार्डों के परिवारों की जिन्दगी में किया अंधेरा: अखिलेश

Edited By Ajay kumar,Updated: 17 Oct, 2019 09:31 AM

bjp government darkens the lives of 25 thousand homeguards  families akhilesh

: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 25 हजार होमगार्डों को हटाने के उत्तर प्रदेश सरकार के फैसले की आलोचना करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने दीपावली से पहले ही 25 हजार परिवारों की जिन्दगी में अंधेरा कर दिया है ।

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 25 हजार होमगार्डों को हटाने के उत्तर प्रदेश सरकार के फैसले की आलोचना करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने दीपावली से पहले ही 25 हजार परिवारों की जिन्दगी में अंधेरा कर दिया है। अखिलेश ने एक बयान में कहा, ''उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार अपने कारनामों से विनाशकारी बनती जा रही है । दीपावली का पर्व हर्षोल्लास और अंधेरे पर प्रकाश का पर्व है। भाजपा सरकार ने दीपावली से पहले ही 25 हजार होमगार्डों के परिवारों की जिंदगी में अंधेरा कर दिया है ।'' 

अखिलेश ने कहा कि पुलिस के सिपाही के बराबर होमगार्ड को वेतन दिए जाने के उच्चतम न्यायालय के निर्देश के बाद होमगार्ड का एक दिन का वेतन 500 रुपए से बढ़कर 672 रुपए हो जाता । 'सबका साथ, सबका विश्वास' का मंत्र दोहराने वाली भाजपा को यह गंवारा न हुआ कि किसी गरीब का वेतन बढ़ जाए और वह भी बेहतर जिंदगी जी सके। उसे बेरोजगार बनाना ही भाजपा को ठीक लगा। अखिलेश ने कहा कि भाजपा राज में किसान, नौजवान और शिक्षक सभी बदहाली की जिंदगी जीने को अभिशप्त हैं। किसान कर्ज और फसल की बर्बादी से परेशानी में आत्महत्याएं कर रहे हैं । नौजवान की जिंदगी में अंधेरा ही अंधेरा है। सरकारी नौकरियां हैं नहीं, औद्योगिक प्रतिष्ठानों से भी कर्मचारियों की छंटनी हो गई हैं। आजादी के बाद इतने बड़े पैमाने पर बेरोजगारी कभी नहीं रही। सैकड़ों शिक्षामित्रों ने बेरोजगारी में आत्महत्याएं कर ली हैं। उर्दू शिक्षकों की भर्ती पर रोक लग गई है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके अखिलेश ने कहा कि बिजली, पानी, सड़क जैसी बुनियादी जरूरतों पर भाजपा सरकार का ध्यान नहीं है। मंहगी बिजली, मंहगा तेल, मंहगी पढ़ाई, मंहगी दवाई के बाद मंहगी रसोई गैस। नोटबंदी के बाद जीएसटी की चोट। ''आम आदमी क्या खाए, क्या पिये, कैसे अपना घर चलाए? जनता को सिवाय तबाही और परेशानी के कुछ हासिल होने वाला नहीं है।'' 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!