बड़ी खबर: सपना चौधरी को गिरफ्तार करने हरियाणा रवाना हुई UP पुलिस, वारंट जारी

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 24 Aug, 2022 04:11 PM

big news up police left for haryana to arrest sapna chaudhary

मशहूर हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी की मुश्किलें बढ़ने वाली है, सपना चौधरी को गिरफ्तार करने के लिए बुधवार को यूपी पुलिस की टीम हरियाणा के लिए रवाना हो गई है। बता दें कि मामला 4 साल पुराना...

लखनऊ: मशहूर हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी की मुश्किलें बढ़ने वाली है, सपना चौधरी को गिरफ्तार करने के लिए बुधवार को यूपी पुलिस की टीम हरियाणा के लिए रवाना हो गई है। बता दें कि मामला 4 साल पुराना है, जब उनके खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज हुई थी। इसमें 10 मई को सपना ने कोर्ट में सरेंडर किया था, जिसके बाद उनको अंतरिम जमानत मिली थी। वहीं सोमवार को सपना समेत अन्य आरोपियों पर आरोप तय होने थे। सोमवार को हाजिर ना होने पर कोर्ट ने सपना के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया था।

दरअसल, सपना चौधरी को सुनवाई के लिए सोमवार को हाजिर होना था, मगर सपना चौधरी अदालत में हाजिर नही हुईं और न ही उनकी ओर से कोई अर्जी दी गई। इस पर अदालत ने कड़ा रुख अपनाते हुए सपना चौधरी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने का आदेश दिया। अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शांतनु त्यागी ने सुनवाई की अगली तारीख 30 सितंबर तय की है। नवंबर 2021 में भी इसी अदालत द्वारा मामले में उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था, जिसके बाद सपना चौधरी ने अदालत में हाजिर होकर अपनी जमानत करा ली थी।

कोर्ट के आदेश के अनुसार बीते सोमवार 22 अगस्त को उन्हें सुनवाई के लिए पेश होना था लेकिन सपना चौधरी हाजिर नही हुईं और न ही उनकी ओर से इससे जुड़ी कोई अर्जी दी गई। इस पर अदालत ने कड़ा रुख अपनाते हुए सपना चौधरी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया। उ
 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!