स्मृति ईरानी का बड़ा दावा- प्रियंका गांधी को सड़क पर नमाज पढ़ते हुए देखा’

Edited By Ramkesh,Updated: 05 May, 2023 07:45 PM

big claim of smriti irani  saw priyanka gandhi offering namaz on the road

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं में जुबानी जंग जारी है। वहीं उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा से सांसद और केंद्रीय बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने प्रियंका गांधी वाड्रा जमकर निशाना सधा है। उन्होंने एक निजी चैनल के इंटरव्यू में...

लखनऊ: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं में जुबानी जंग जारी है। वहीं उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा से सांसद और केंद्रीय बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने प्रियंका गांधी वाड्रा जमकर निशाना सधा है। उन्होंने एक निजी चैनल के इंटरव्यू में कहा कि प्रियंका गांधी को सड़क पर नमाज पढ़ते हुए देखा है। उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी बजरंग दल पर बैन लगाने की बात करती है, क्या क्या कांग्रेस को ऐसा लगता है कि जो लोग और जो संगठन हिंदू धर्म में आस्था रखते हैं उनकी तुलना आतंकियों से होनी चाहिए?' उन्होंने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आने वाली नहीं है, उन्होंने कहा कि गांधी परिवार लोकसभा चुनाव के दौरान अमेठी में सड़क पर नमाज पढ़ा था जिसे सब ने देखा है। उन्होंने मुस्लिम मूर्ति पूजा में विश्वास नहीं करते हैं वे मंदिर का निर्माण नहीं करा सकते हैं।  

दरअसल, कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस ने बजरंगदल जैसे हिन्दू संगठन पर बैन लगाने के बात की उसके बाद बयान बाजी तेज हो गई है। भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महासचिव ने कहा, ‘‘एक महीना पहले हम सबसे बड़े दल के रूप में उभरने को लेकर आश्वस्त थे। अगले कुछ दिनों में तो हम 130 के आंकड़े तक पहुंच ही जाएंगे और यदि संभव हुआ तो 135 सीटें कर्नाटक में जीत हासिल कर लेंगे। हम इसी रणनीति पर काम कर रहे हैं।''

 संतोष ने कहा कि कांग्रेस अपने प्रयासों में विफल रही और जब जनता को देने के लिए नया कुछ नहीं बचा तो उसने बजरंग दल जैसे 'देशभक्त संगठन' की तुलना पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) से की और उसे प्रतिबंधित करने का वादा किया क्योंकि उसके पास कोई अन्य विकल्प ही नहीं था। उन्होंने कहा, ‘‘अल्पसंख्यक मतों को हासिल करने के लिए और तुष्टिकरण की राजनीति के तहत कांग्रेस ने यह कदम उठाया।''
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!