Edited By Ramkesh,Updated: 26 Mar, 2025 01:46 PM

जिले के थाना सदर बाजार अंतर्गत मामुड़ी मोहल्ले के तीन बच्चों की गर्रा नदी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (नगर) देवेंद्र कुमार ने बताया कि मोहल्ले के चार बच्चे सोमवार को दोपहर में बकरियां चराने के लिए गए थे और...
शाहजहांपुर: जिले के थाना सदर बाजार अंतर्गत मामुड़ी मोहल्ले के तीन बच्चों की गर्रा नदी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (नगर) देवेंद्र कुमार ने बताया कि मोहल्ले के चार बच्चे सोमवार को दोपहर में बकरियां चराने के लिए गए थे और इस दौरान नदी में नहाते समय तीन बच्चे डूब गए। कुमार ने कहा कि बच्चों की तलाश के लिए राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीम तैनात की गई और बुधवार को तीनों बच्चों के शव नदी से बरामद कर लिए गए।
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान शाहरुख (12), शोएब (14) और अखलाक (11) के रूप में हुई है। अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अरविंद कुमार ने बताया कि वह स्वयं घटना स्थल पर गए थे और पोस्टमार्टम के बाद मृत बच्चों के परिजनों को दैवीय आपदा राहत कोष से चार-चार लाख रुपए की सहायता दी जाएगी। वहीं इस घटना से गांव में शोक व्याप्त है।
ये भी पढ़ें:-महिला की हत्या के जुर्म में नप गए तीन सगे भाई, कोर्ट ने दी ऐसी सजा कांप जाएगी रूह, पूरा मामला उड़ा देगा होश
Ballia News : बलिया की एक स्थानीय अदालत ने एक महिला की हत्या के करीब सात वर्ष पुराने मामले में तीन सगे भाइयों को दोषी ठहराते हुए उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। अभियोजन पक्ष के अनुसार, जिले के रेवती थाना क्षेत्र के श्रीनगर गांव के उमेश चंद्र वर्मा ने एक फरवरी 2020 को मामला दर्ज कराया था जिसमें कहा गया था कि 31 जनवरी की रात में कुछ अज्ञात लोग उनके घर में घुसे और बेटी अंशु वर्मा और पत्नी बिंदु देवी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।