BHU: असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती में भेदभाव का आराेप, नाराज छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन

Edited By Ajay kumar,Updated: 14 Oct, 2019 03:25 PM

bhu discrimination in the recruitment of assistant professor

सोमवार की सुबह BHU कैंपस खुलते ही छात्रों का आंदोलन तब शुरू हो गया जब भारी तादाद में छात्रों ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चल रहे इंटरव्यू स्थल को लेकर भवन का घेराव करके जबरदस्त विरोध प्रदर्शन...

वाराणसी: सोमवार की सुबह BHU कैंपस खुलते ही छात्रों का आंदोलन तब शुरू हो गया जब भारी तादाद में छात्रों ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चल रहे इंटरव्यू स्थल को लेकर भवन का घेराव करके जबरदस्त विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी शुरू कर दी।
PunjabKesari
जानकारी मुताबिक विश्वविद्यालय के परफार्मिंग आर्ट विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति में धांधली को लेकर दर्जनों की संख्या में छात्र धरने पर बैठकर विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जिसका कारण होने वाली नियुक्तियों में जातिवाद और संविधान साक्षात्कार का विरोध बताया जा रहा है। छात्रों का आरोप है कि विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति में हो रहे इंटरव्यू के लिए जनरल कैटेगरी में एससी, एसटी और ओबीसी को नहीं शामिल किया गया है। जबकि ना तो यूजीसी नियमावली ऐसी है और ना ही कोई विशेष आदेश। वहीं छात्रों ने विश्वविद्यालय पर मनमानी ढंग से नियुक्ति के लिए इंटरव्यू कराए जाने का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठे रहे।
PunjabKesari
SC, ST और OBC के छात्रों को अनदेखा कर जनरल कैटेगरी के छात्रों को वरीयता दी जा रही: जितेंद्र सिंह (BHU शोध छात्र)
BHU शोध छात्र का कहना है कि विश्वविद्यालय में जातिवाद के आधार पर यूजीसी के नियमावली को ताक पर रखा जा रहा है। जिससे SC, ST और OBC के छात्रों को अनदेखा कर जनरल कैटेगरी के छात्रों को वरीयता दी जा रही है। जिसमें ये कहकर SC, ST और OBC के छात्रों को एडमिट कार्ड नहीं भेजा जा रहा है कि- तुमने जो नेट क्वालीफाई किया है वो अपनी कैटेगरी के अंतर्गत किया है।  

 

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!