UP में धूम्रपान करने वाले सावधान ! विंध्याचल धाम में पान-गुटखा पर लगा प्रतिबंध, पकड़े जाने पर एक हजार लगेगा जुर्माना

Edited By Mamta Yadav,Updated: 28 Sep, 2023 04:54 PM

beware of paan gutkha eaters in up smoking banned in vindhyachal dham

यदि आप पान गुटखा के शौकीन हैं और विंध्याचल आ रहे तो सावधान ! विश्व प्रसिद्ध विंध्य क्षेत्र की अधिष्ठात्री देवी मां विंध्यवासिनी धाम में पान, गुटखा, जर्दा के साथ धुम्रपान पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। पकड़े जाने पर एक हजार रुपए का जुर्माना लगा...

Mirzapur News: यदि आप पान गुटखा के शौकीन हैं और विंध्याचल आ रहे तो सावधान ! विश्व प्रसिद्ध विंध्य क्षेत्र की अधिष्ठात्री देवी मां विंध्यवासिनी धाम में पान, गुटखा, जर्दा के साथ धुम्रपान पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। पकड़े जाने पर एक हजार रुपए का जुर्माना लगा दिया गया है। जिलाधिकारी प्रिंयका निरंजन ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिये हैं। मंदिर के प्रभारी अधिकारी एवं नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह से आदेश को कड़ाई से पालन कराने का निर्देश दिए हैं। मंदिर परिसर के आस पास पान गुटखा बेचना प्रतिबंधित कर दिया गया है।
PunjabKesari
मंदिर के आस-पास पान गुटखे की पीक देख भड़क गयी जिलाधिकारी
विंध्याचल में बन रहे कोरिडोर के निरीक्षण के लिए गई जिलाधिकारी ने जब मंदिर के आस-पास पान गुटखे की पीक की गंदगी देखी तो वह भड़क गयी और तुरंत प्रतिबंध लगा कर आदेश जारी कर दिए। नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह ने बताया कि यह प्रतिबंध मंदिर परिसर तक के लिए लगाया है। कोरिडोर का पूरा परिक्षेत्र परिसर में शामिल हैं। उन्होंने बताया कि आज दोपहर जिलाधिकारी प्रिंयका निरंजन सहित बिंध्य प्राधिकरण नगर पालिका परिषद के अधिकारी एवं नगर विधायक रत्नाकर मिश्र शामिल थे।
PunjabKesari
CM योगी का ड्रीम प्रोजेक्ट है विंध्य कोरिडोर
गौरतलब है कि विंध्यधाम में काशी विश्वनाथ मंदिर के तर्ज पर 600 करोड रुपए से कोरिडोर का निर्माण किया जा रहा है। यह योजना उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट है। आगामी लोकसभा चुनाव से पहले कोरिडोर का उद्घाटन करने की योजना है, जिसका 80 फीसदी काम लगभग पूरा हो चुका है। राज्य सरकार का लक्ष्य है कि शारदीय नवरात्र के पूर्व सारा काम पूरा हो जाए। निर्माण कार्य का जायजा लेने पहुंची डीएम प्रियंका निरंजन 25 सितंबर तक पूर्ण होने वाले कार्यों में देरी देखकर जिम्मेदार अधिकारियों को फटकार लगाई। उन्होंने शारदीय नवरात्र के पूर्व आगामी 10 अक्टूबर तक समस्त आवश्यक कार्य पूरा करने का निर्देश दिया।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!