Edited By Mamta Yadav,Updated: 08 Apr, 2023 10:19 PM

उत्तर प्रदेश की वीरांगना नगरी झांसी (Jhansi) आये उपमुख्यमंत्री (UP Deputy Chief Minister) ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने सरकारी अस्पतालों (Government Hospital) में चिकित्सकों (Physicians) के बाजार से दवाई लिखने की बढ़ती प्रवृत्ति पर कहा कि अगर एक...
झांसी: उत्तर प्रदेश की वीरांगना नगरी झांसी (Jhansi) आये उपमुख्यमंत्री (UP Deputy Chief Minister) ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने सरकारी अस्पतालों (Government Hospital) में चिकित्सकों (Physicians) के बाजार से दवाई लिखने की बढ़ती प्रवृत्ति पर कहा कि अगर एक भी गोली किसी चिकित्सक ने बाजार से लिखी तो कड़ी कार्रवाई को तैयार रहें।

बता दें कि यहां कचहरी चौराहे स्थित अधिवक्ता चेंबर का उद्घाटन करने के बाद संवादाताओं से मुखातिब होते हुए सरकारी अस्पतालों के चिकित्सकों द्वारा अस्पताल में दवाओं की कमी बताकर बाजार से दवा लिखने की बढ़ती प्रवृत्ति पर पूछे गये सवाल के जवाब में उपमुख्यमंत्री ने दू टूक लहजे में कहा “किसी भी चिकित्सक को एक भी गोली बाजार से लिखने का अधिकार नहीं है अगर लिखी गयी तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी। सारी दवाइयां उपलब्ध हैं, अतिरिक्त धनराशि उपलब्ध है। हम सभी चिकित्सकों से अनुरोध करते हैं कि बाजार से 25 पैसे की दवाई भी न लिखें सबको नि:शुल्क दवाई शासन की नीतियों के अनुसार उपलब्ध करायें।”

डिप्टी सीएम ने स्वास्थ्य सुविधाओं में लगातार सुधार किया जा रहा है। यह सुधारात्मक प्रक्रिया है प्रदेश में जबसे हमें काम मिला है, लगातार सुधार हो रहा है। जो भी कमियां अभी शेष हैं उन्हें दूर करेंगे। बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करायेंगे। नगर निकाय चुनाव को लेकर पूछे गये सवाल के जवाब में कहा कि पार्टी ने निकाय चुनाव का बिगुल फूंक दिया है। हम समरसता सम्मेलन कर रहे हैं, प्रभावी मतदाता सम्मेलन कर रहे हैं। कानपुर, ललितपुर में सम्मेलन किये और अब यहां करने जा रहे हैं। झांसी बुंदेलखंड का एक महत्वपूर्ण जिला है और सरकार की सभी योजनाओं को यहां लागू कराने का काम किया जा रहा है ,जो कमियां हैं उन्हें दूर किया जायेगा।