Edited By Anil Kapoor,Updated: 31 Aug, 2023 02:34 PM

Basti News: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। जहां जिले के हरैया थाना के एनएच 28 के तेनुआ गांव के पास ट्रक और रोडवेज बस में भीषण टक्कर हो गई। जिससे बस में सवार 16 लोग घायल हो गए। जिनमें से 10 की गंभीर हालत को देखते हुए जिला...
(विवेक श्रीवास्तव) Basti News: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। जहां जिले के हरैया थाना के एनएच 28 के तेनुआ गांव के पास ट्रक और रोडवेज बस में भीषण टक्कर हो गई। जिससे बस में सवार 16 लोग घायल हो गए। जिनमें से 10 की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां पर उनका इलाज चल रहा है।
अनियंत्रित ट्रक ने रोडवेज बस में मारी जोरदार टक्कर
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सुबह भोर में रोडवेज की बस जिसका नंबर UP42 AT 9663 है। लखनऊ से सवारी भरकर गोरखपुर जा रही थी। दूसरी लेन से जा रहा ट्रक जिसका नंबर HR55 AQ 6835 है। अचानक तेज रफ्तार में अनियंत्रित हो गया। अनियंत्रित ट्रक ने डिवाइडर को तोड़ते हुए दूसरी लेन से जा रही रोडवेज बस को जोरदार टक्कर मार दी। जिस समय यह घटना हुई उस समय बस में कुल 33 यात्री सवार थे।

ट्रक की टक्कर से 16 यात्री हुए घायल
गनीमत रही कि जब ट्रक ने बस को टक्कर मारी तो हाइवे किनारे बने घर की दीवाल से बस टकरा गई। अगर बस ट्रक की टक्कर से पलट जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। ट्रक की टक्कर की वजह से 16 यात्री घायल हुए। हादसे में गूंजा, सुरेश, मिथिलेश, संजय, पंकज, विद्यावती देवी, मधु, धर्मेंद्र, शिवम, दीपू, सूरज, सविता, संजू, धनंजय, प्रमुख, शिवम निषाद घायल हो गए। जिनमें से गूंजा, पंकज, धर्मेंद्र और विद्यामती की हालत अब भी गंभीर बताई जा रही है।

घायलों का अस्पताल में चल रहा है उचित इलाज
बता दें कि सीओ शेषमणि उपाध्याय ने बताया कि बस और ट्रक में टक्कर की सूचना मिली। तत्काल पुलिस फोर्स पहुंची, घायलों को बस से निकाल कर स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से 10 लोगों को जिला अस्पताल इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। घायलों का समुचित इलाज चल रहा है। ट्रक और बस को हाइवे से हटा दिया गया है। यातायात में अब कोई परेशानी नहीं है। बस के यात्रियों को दूसरे वाहनों से उनके गंतव्य तक भेजा गया है।