Edited By Mamta Yadav,Updated: 27 Oct, 2023 01:29 AM

उत्तर प्रदेश में युवतियों के साथ हैवानियत के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन महिलाएं और बेटियां इस घिनौने वारदात का शिकार हो रही हैं। इस बीच देवरिया जनपद में खेत में गई युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने...
Deoria News, (विशाल चौबे): उत्तर प्रदेश में युवतियों के साथ हैवानियत के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन महिलाएं और बेटियां इस घिनौने वारदात का शिकार हो रही हैं। इस बीच देवरिया जनपद में खेत में गई युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने तीनों नामजद आरोपियों के खिलाफ छेड़छाड़ और पॉक्सो के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

बता दें कि लार थाना क्षेत्र के बिहार सीमा पर स्थित एक गांव की किशोरी ने अपने ही गांव के 3 युवकों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पीड़िता ने बताया कि बारी-बारी से मुंह दबाकर दुष्कर्म करने के बाद दुष्कर्मियों ने उनकी पिटाई की और धमकी देते हुए भाग गए।

घटना 22 अक्टूबर की है। जब युवती शाम करीब 3 बजे अपना खेत देखने जा रही थी। उसी समय पहले से घात लगाए बैठे गांव के ही तीन युवक उसका हाथ पकड़कर जबरदस्ती खेत में खींच ले गए। युवक उसे खेत में ले गए और जमीन पर पटक दिया। जब यवती ने विरोध किया तो उन्होंने अपने हाथों से उसका मुंह दबाकर उसके कपड़े खोल दिए और तीनों ने बारी-बारी से उसके साथ रेप किया। जांच के दौरान बताया जा रहा है कि पुलिस को गैंगरेप का कोई सबूत नहीं मिला, इसलिए स्थानीय पुलिस ने छेड़छाड़ और पॉक्सो के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।