दिल्ली से उड़ाए गए गुब्बारों ने मेरठ में किया विस्फोट, चार बच्चे बुरी तरह झुलसे

Edited By Imran,Updated: 19 Dec, 2024 07:29 PM

balloons flown from delhi exploded in meerut

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर आप दंग रह जाएंगे और गैस वाले गुब्बारों से अपनी दूरी बना लेंगे। प्रचार के लिए उड़ाए गए गुब्बारे जिले के फलावदा के बातनौरा गांव में आकर गिरे।

मेरठ : उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर आप दंग रह जाएंगे और गैस वाले गुब्बारों से अपनी दूरी बना लेंगे। प्रचार के लिए उड़ाए गए गुब्बारे जिले के फलावदा के बातनौरा गांव में आकर गिरे। गुब्बारे खेत में पड़े हुए थे, पास से गुजर रहे बच्चों ने इन गुब्बारों को उठा लिया और अपने साथ लेकर जाने लगे। इस बीच गैस से भरे इन गुब्बारों में विस्फोट हो गया। जिसके चलते चार बच्चे बुरी तरह झुलस गए।  

गुब्बारों पर चुनाव के प्रत्याशी का पर्चा चिपका मिला
दरअसल, इन गुब्बारों पर दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी के प्रचार का पर्चा चिपका मिला है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि इन्हें दिल्ली के किसी इलाके से छोड़ा गया है। बाद में इनमें विस्फोट हुआ और ये हादसा हो गया। बता दें कि लोगों ने पर्चों को पुलिस को भी दिखाया है। 

मेरठ के एसपी का बयान 
मामले में मेरठ के पुलिस अधीक्षक देहात राकेश कुमार ने बताया कि थाना फलावदा क्षेत्र में कुछ लड़के अपने खेत में थे। वहां कुछ गुब्बारे उड़ते हुए आए, बच्चों ने उन्हें पकड़ने का प्रयास किया, जिसपर गुब्बारे फट गए। हादसे में चार बच्चे घायल हो गए। उनके चेहरे और हाथ पर चोट आई है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी उन सभी की स्थिति स्थिर है और खतरे से बाहर है। इस मामले में अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। अगर कोई भी केस दर्ज कराया जाता है तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

घटना से इलाके में हड़कंप
इस मामले में ग्रामीणों का कहना है कि जब आसमान में गुब्बारे आते दिखाई तो इसकी खबर गांव में फैल गई। गुब्बारे के नाम से उत्साहित बच्चे इसे लेने के लिए खेतों की ओर दौड़े और जैसे ही इनहें बच्चों ने छुआ तो गुब्बारों में विस्फोट हो गया। जिसमें चार बच्चे बुरी तरह झुलस गए। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को डायल 112 के माध्यम से दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का मुआयना किया। 

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!