Bahraich News: भीम आर्मी प्रमुख पर हुए हमले के बाद डिप्टी सीएम का बड़ा बयान, कहा- चंद्रशेखर आजाद को सुरक्षा देगी राज्य सरकार

Edited By Anil Kapoor,Updated: 02 Jul, 2023 12:02 PM

bahraich news deputy cm s big statement after the attack on bhim army chief

Bahraich News: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बहराइच में कहा कि ‘भीम आर्मी' संगठन के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद के हमलावर शीघ्र पकड़े जाएंगे और राज्य सरकार उनको सुरक्षा देगी। जिले की मोतीपुर तहसील स्थित कुड़वा ग्राम में शनिवार को विभिन्न...

Bahraich News: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बहराइच में कहा कि ‘भीम आर्मी' संगठन के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद के हमलावर शीघ्र पकड़े जाएंगे और राज्य सरकार उनको सुरक्षा देगी। जिले की मोतीपुर तहसील स्थित कुड़वा ग्राम में शनिवार को विभिन्न योजनाओं के डिजिटल शुरुआत कार्यक्रम के दौरान पाठक ने पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी। पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में पाठक ने कहा कि चन्द्रशेखर हमारे मित्र हैं, उन पर हुए हमले का खुलासा होगा। उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाएगी। हर स्थिति में राज्य के एक-एक अपराधी को चिह्नित कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाने को हमारी सरकार प्रतिबद्ध है।'' उन्होंने दावा किया कि चंद्रशेखर पर हमला करने वाले अपराधी बहुत जल्द पकड़े जाएंगे।

PunjabKesari

देवबंद में कार सवार हमलावरों ने चन्द्रशेखर आजाद पर किया था जानलेवा हमला
गौरतलब है कि ‘भीम आर्मी' संगठन के संस्थापक और आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद पर बुधवार शाम को देवबंद में कार सवार हमलावरों ने जानलेवा हमला किया था। बदमाशों की गोलीबारी में चन्द्रशेखर बाल-बाल बच गए थे लेकिन एक गोली चन्द्रशेखर की कमर को छूती हुई निकल गई थी। एक अधिकारी ने बताया कि आजाद को गुरुवार को सहारनपुर के जिला चिकित्सालय से छुट्टी मिल गई थी। उन्हें बुधवार शाम को देवबंद में जानलेवा हमले के बाद सहारनपुर के जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। जिला चिकित्सालय से छुट्टी मिलने पर पत्रकारों से बातचीत में चन्द्रशेखर आजाद ने कहा था कि वह बेहतर महसूस कर रहे हैं और उनका रक्तचाप स्थिर है। उन्होंने कहा कि मैं दर्द के लिए दवा ले रहा हूं और उम्मीद है कि अगले 2-3 दिनों में ठीक हो जाऊंगा। उन्होंने आरोप लगाया कि इस घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कुछ ना बोलना यह दर्शाता है कि मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश में अपराध को संरक्षण दे रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!