अयोध्या: 22 जनवरी को केवल प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आमंत्रित लोग ही कर सकेंगे रामलला के दर्शन

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 10 Dec, 2023 12:18 PM

ayodhya on january 22 only people invited to the pran

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के पहले 3 दिन रामभक्तों को अपने आराध्य के दर्शन नहीं हो सकेंगे, लेकिन 23 जनवरी से जब भव्य मंदिर...

अयोध्या: अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के पहले 3 दिन रामभक्तों को अपने आराध्य के दर्शन नहीं हो सकेंगे, लेकिन 23 जनवरी से जब भव्य मंदिर में दर्शन शुरू होंगे तो मौजूदा समय के मुकाबले दुगनी संख्या में श्रद्धालु भव्य मंदिर में दर्शन कर पाएंगे। सुरक्षा व्यवस्था की बात करें तो मौजूदा समय से अधिक पुख्ता सुरक्षा होगी, लेकिन फिजिकल के बजाय अधिक तकनीकी होने के कारण दर्शनार्थियों को इससे कोई परेशानी नहीं होगी। 
PunjabKesari
मकर संक्रांति के बाद श्री राम जन्मभूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी शुरू हो जाएगी। इस दौरान यज्ञ पूजन और अनुष्ठान के साथ कई वैदिक कार्यक्रम होंगे। रामलला की मूर्ति अस्थाई मंदिर से भव्य मंदिर में ले जाएगी। इसीलिए प्राण प्रतिष्ठा के पहले 20 और 21 जनवरी को श्रद्धालुओं को रामलला के दर्शन नहीं हो सकेंगे। जबकि 22 जनवरी को प्रधानमंत्री और प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आमंत्रित सदस्य ही भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठित रामलला के दर्शन करेंगे। 
PunjabKesari
दर्शन को लेकर दर्शनार्थियों की संख्या की बात करें तो 23 जनवरी से 1 दिन में डेढ़ से ढाई लाख श्रद्धालु दर्शन का लाभ पा सकेंगे। दर्शन की अवधि पूर्ण की तरह रहेगी, लेकिन भव्य मंदिर में वर्तमान के दो कतारों के बजाय चार कतारों में श्रद्धालु दर्शन करेंगे जिससे उन्हें दर्शन में सुविधा मिलेगी और पहले से अधिक संख्या में श्रद्धालु अपने आराध्य के दर्शन कर सकेंगे। वर्तमान में श्रद्धालुओं की सुरक्षा जांच और मंदिर की सुरक्षा की बात करें तो 23 जनवरी से इसमें काफी बड़े बदलाव और सुदृढ़ता दिखाई देगी। हालांकि सुरक्षा व्यवस्था इस तरह की होगी कि आम दक्षिणार्थियों को इससे कोई परेशानी ना हो। इसके लिए फिजिकल चेकिंग के बजाय तकनीक और आधुनिक यंत्रों का प्रयोग किया जाएगा। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!