Aryan Khan Drugs Case: आखिरी मिनट में जोड़ा गया था शाहरुख के बेटे आर्यन का नाम, NCB की रिपोर्ट में नए खुलासे से मची खलबली

Edited By Harman Kaur,Updated: 19 May, 2023 05:25 PM

aryan s name was added in the last minute in the drugs case

साल 2021 में सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान का नाम ड्रग्स मामले (Aryan Khan Drugs Case) में सामने आया था, जिससे इंडस्ट्री में खलबली मच गई थी। इस मामले में फंसे आर्यन को जेल की हवा भी खानी पड़ी थी....

यूपी डेस्क: साल 2021 में सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान का नाम ड्रग्स मामले (Aryan Khan Drugs Case) में सामने आया था, जिससे इंडस्ट्री में खलबली मच गई थी। इस मामले में फंसे आर्यन को जेल की हवा भी खानी पड़ी थी। हालांकि, करीब एक महीने बाद वह जेल से रिहा हो गए थे। वहीं, अब हाल ही में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की एक ताजा रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पूर्व NCB अधिकारी समीर वानखेड़े ने ड्रग्स मामले में आर्यन और अरबाज का नाम आखिरी मिनट में जोड़ा था, जबकि कुछ आरोपियों के नामों के इससे हटा दिया गया था। इस दावे के बाद घमासान मच गया है।

PunjabKesari

समीर वानखेड़े ने मीडिया को बताया कि ज्ञानेश्वर सिंह ने एक मनगढ़ंत रिपोर्ट प्रस्तुत की और कैट ने रिपोर्ट पर रोक लगा दी थी। सूचना नोट को अंतिम समय में संशोधित किया गया था और आरोपी आर्यन और अरबाज के नाम शामिल किए गए थे। कुछ अन्य संदिग्धों के नाम मूल सूचना नोट से हटा दिए गए थे। हलफनामे में आगे कहा गया कि आर्यन को हिरासत में लेने के बाद एक के बाद चूक हुई और यही सबूत है कि किरण गोसावी को मौका देने के लिए जानबूझकर समझौता किया गया था, जो ड्रग भंडाफोड़ मामले में एक गवाह और अब NCB मामले में आरोपी है। NCB ने बाद में आर्यन के खिलाफ मामला वापस ले लिया। गोसावी द्वारा रिलीज आर्यन की ऑडियो रिकॉर्डिंग एक चूक मानी गई। बता दें कि क्रूज लाइनर की छापेमारी के कुछ घंटों बाद आर्यन के साथ गोसावी की एक सेल्फी वायरल हुई थी।

PunjabKesari

NCB ऑफिस में रिकॉर्डिंग डिवाइस से छेड़छाड़ की बात आई सामने
हलफनामे में ये भी बताया गया कि  NCB ऑफिस में रिकॉर्डिंग डिवाइस से छेड़छाड़ की गई थी। CCTV फुटेज को वेरीफाई करने के लिए विशेष जांच दल द्वारा कलेक्ट किया था। हालांकि, बाद में यह पता कि यह खराब हो गया था। DVR और NCB मुंबई के ऑफिस द्वारा दी गई हार्ड डिस्क अलग थी। रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि जोन की कार्रवाइयों से ऐसा प्रतीत होता है कि सीसीटीवी फुटेज में कुछ महत्वपूर्ण था और वहीं जानबूझकर एसईटी को नहीं दिया गया था।

PunjabKesari

रिपोर्ट में बताया गया है कि छापे के दौरान उसके बैग में रोलिंग पेपर बरामद होने के बावजूद NCB द्वारा संदिग्धों में से एक सौम्या सिंह की रिहाई पर भी संदेह है। वहीं, एक अन्य आरोपी मॉडल मुनमुन धमेचा के साथ उसी कमरे में थी। संदिग्ध की रिहाई में समझौता करने का आरोप भी है। धमेचा ने हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू में सिंह को रिहा करने के एनसीबी के फैसले पर सवाल उठाए थे। एक अन्य संदिग्ध सिद्दार्थ शाह, जिसने मर्चेंट को चरस देने की बात स्वीकार की थी, को जाने दिया गया। एनसीबी ने मर्चेंट के पास से 6 ग्राम चरस बरामद करने का दावा किया था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!