Edited By Imran,Updated: 06 Apr, 2025 02:51 PM

सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के बेटे ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर तीखा वार किया है। दरअसल, मुरादाबाद पहुंचे अरविंद राजभर ने अखिलेश यादव को अपने गिरेबान में झांकने की नसीहत दी है।
मुरादाबाद: सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के बेटे ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर तीखा वार किया है। दरअसल, मुरादाबाद पहुंचे अरविंद राजभर ने अखिलेश यादव को अपने गिरेबान में झांकने की नसीहत दी है।
बता दें कि आज यानि रविवार को जनपद मुरादाबाद में भारतीय बाल्मीकि धर्म सभा द्वारा एक प्रांतीय सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि अरविंद राजभर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव के माध्यम से एक 7 सूत्रीय ज्ञापन ओम प्रकाश राजभर कैबिनेट मंत्री पंचायत राज को प्रेषित किया गया।
अखिलेश के बयान पर अरविंद राजभर का पलटवार
अरविंद राजभर ने अखिलेश यादव के बयान वक्फ बिल संशोधन पर कहा था कि यह वाटर लू संशोधन है पर पलटवार करते हुए कहा अखिलेश यादव पहले अपने गिरेबान में झाकें। इसके साथ ही सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अल्पसंख्यक संगठन मंत्री जफर नकवी के इस्तीफे को लेकर कहा कि हम पहले ही उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया है। मीडिया जो बोल कह रही है में उसका खंडन करता हूं ।