Edited By Purnima Singh,Updated: 09 Mar, 2025 01:14 PM

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से एक गंभीर मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने भगवान राम और सीता माता के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की है। जिसका वीडियो युवक ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया था। वीडियो वायरल होने के बाद शुक्रवार सुबह मामले का पता चला।...
बिजनौर : उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से एक गंभीर मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने भगवान राम और सीता माता के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की है। जिसका वीडियो युवक ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया था। वीडियो वायरल होने के बाद शुक्रवार सुबह मामले का पता चला। जिसके बाद हिंदू समुदाय के लोगों ने इसकी शिकायत धामपुर थाने में दर्ज कराई है।
पूरा मामला बिजनौर के धामपुर के कुण्डीपुरा गांव का है। हिंदू समुदाय के लोगों की शिकायत के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी आरिस पुत्र निसार को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धारा 299/353(2) बीएनएस और धारा 66 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। वहीं अब पुलिस मामले में आगे कार्रवाई में जुट गई है।