योगी सरकार की एक और नई पहल, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 45 लाख गरीब परिवार की महिलाओं को मिलेगा रोजगार

Edited By Pooja Gill,Updated: 13 Mar, 2023 12:35 PM

another new initiative of the yogi government

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की सरकार एक और नई पहल करने जा रही है। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन तहत सरकार प्रदेश के  45 लाख गरीब ग्रामीण परिवार की महिलाओं को इस साल के आखिर तक रोजगार...

लखनऊ (अश्वनी कुमार सिंह): उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की सरकार एक और नई पहल करने जा रही है। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन तहत सरकार प्रदेश के  45 लाख गरीब ग्रामीण परिवार की महिलाओं को इस साल के आखिर तक रोजगार देगी। एक परिवार से एक व्यक्ति को रोजगार देने पर काम शुरू हो गया है। भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र में एक परिवार के एक सदस्य को रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ने का लिया संकल्प गया है और इस साल दिसंबर तक रोजगार और स्वरोजगार के अवसर महिलाओं को उपलब्ध कराए जाएंगे।

PunjabKesari

यह भी पढ़ेंः IPS अधिकारी के रिश्वत मांगने के Viral Video मामले में DGP मुख्यालय ने बैठाई जांच, 3 दिन में मांगी रिपोर्ट

बता दें कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (National Rural Livelihood Mission) के तहत प्रदेश में 2.83 लाख नए महिला स्वयं सहायता समूह बनाए जाएंगे। प्रदेश में 6.93 लाख महिला स्वयं सहायता समूह कार्यरत है। प्रत्येक समूह में 11 महिला सदस्य की संख्या होती है, कुल 72 लाख महिलाएं समूह से जुड़ी हैं। सरकार ने वर्तमान वर्ष में 2.83 लाख नए समूह गठित करने और 45 लाख परिवारों को रोजगार और स्वराज रोजगार उपलब्ध कराने का लक्ष्य दिया है। इसके तहत 31.13 लाख महिलाओं को नए समूहों से जोड़ा जाएगा।

PunjabKesari

यह भी पढ़ेंः निवेशकों को मिली सुरक्षा व सहयोग से देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर यूपी: CM योगी

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन
ग्रामीण विकास मंत्रालय (ग्रामीण विकास मंत्रालय), भारत सरकार ने 01 अप्रैल, 2013 (आरबीआई के सर्कुलर नंबर आरबीआई / 2012-13 / 559 दिनांक 27 जून 2013) से प्रभावी स्वर्णजयंती ग्राम स्वरोजगार योजना (एसजीएसवाई) के पुनर्गठन से राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) की शुरूआत की है। NRLM भारत सरकार का गरीबों, विशेष रूप से महिलाओं की सशक्त संस्थाओं के निर्माण के माध्यम से गरीबी कम करने को बढ़ावा देने, और कई वित्तीय और आजीविका सेवाओं का उपयोग कर पाने के लिए इन संस्थाओं को सक्षम बनाने संबंधी प्रमुख कार्यक्रम है।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!