Edited By Ramkesh,Updated: 11 Jun, 2023 06:46 PM

Akhilesh
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने औरैया कोतवाली क्षेत्र में सर्राफा कारोबारी से 50 किलो 50 kg silver चांदी लूट की घटना को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि वाह रे वाह भाजपा की डबल इंजन की...
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने औरैया कोतवाली क्षेत्र में सर्राफा कारोबारी से 50 किलो 50 kg silver चांदी लूट की घटना को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि वाह रे वाह भाजपा की डबल इंजन की सरकार में चोरी का माल थाने से बरामद हो रहा है। उन्होंने कहा कि अस्सी हराओं भाजपा हटाओ। अखिलेश ने कहा कि चांदी की लूट में पुलिस वालों का हाथ है ऐसे लोगों से जनता न्याय की क्या अपेक्षा करेगी। उन्होंने सत्ताधारी सांसद के खिलाफ FIR का भी जिक्र किया । बता दें कि भोगनीपुर कोतवाली के इंस्पेक्टर, दरोगा और एक हेड कांस्टेबल ने चार दिन पहले कार का पीछा कर औरैया कोतवाली क्षेत्र में सर्राफा कारोबारी से 50 किलो 50 kg silver चांदी लूट ली।
पीड़ित सर्राफा कारोबारी ने SP से की थी शिकायत
पीड़ित सर्राफा कारोबारी ने इसकी शिकायत औरैया एसपी से की। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अपनी भोगनीपुर कोतवाल के आवास पर छापेमारी की। इस दौरान लूटी गई चांदी को पुलिस ने बरामद कर लिया। मामले में इंस्पेक्टर व दरोगा को हिरासत में लेकर औरैया पुलिस को सौंप दिया गया है, जबकि हेड कांस्टेबल फरार चल रहा है, जिसकी तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जायेगी।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि निलंबित तीनों पुलिसकर्मी कानपुर देहात जिले के भोगनीपुर थाने में तैनात थे। बांदा के छोटी बाजार खिन्नी नाका निवासी मनीष सोनी उर्फ सागर ने ‘पीटीआई-भाषा' को फोन पर बताया कि वह अपने चचेरे भाई रवि सोनी, पत्नी सोनाली सोनी और बेटी आशी के साथ बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के रास्ते बांदा से औरैया जा रहे थे, लेकिन मंगलवार को पुलिस की वर्दी पहने दो लोगों तथा दो अन्य लोगों ने उनकी कार को रोक लिया।
उन्होंने बताया कि कारबाइन गन के साथ मौजूद एक पुलिसकर्मी ने चालक जगनंदन से अपना पहचान पत्र दिखाने के लिए कहा और पहचान पत्र नहीं दिखाने पर उसे कार से नीचे उतार दिया। उन्होंने बताया कि बाद में पुलिसकर्मियों ने उन सभी को कार से नीचे उतरने और चुपचाप खड़े रहने के लिए कहा। मनीष ने बताया कि एक पुलिसकर्मी और सादे कपड़े पहने एक व्यक्ति ने उनकी कार की तलाशी ली और चांदी के 30 टुकड़ों से भरा 50 किलोग्राम से अधिक वजन वाला बैग निकाल लिया। फिर उन्होंने चालक जगनंदन को अपनी कार में बैठा लिया और उसे औरैया की ओर ले गए, लेकिन बाद में उन्होंने उसे भाऊपुर पुल (औरैया) के पास छोड़ दिया।