UP Election 2022: अखिलेश का BJP पर हमला, कहा- चुनाव खत्म होते ही बंद हो जाएगा ‘फ्री राशन’

Edited By Mamta Yadav,Updated: 28 Feb, 2022 10:25 AM

akhilesh attacks bjp says free ration will stop as soon as elections are over

समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने चुनावी वादों को दोहराते हुए रविवार को कहा कि सपा सरकार बनने पर लोगों को 300 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी। हाटा विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि सपा ने 300 यूनिट...

कुशीनगर: समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने चुनावी वादों को दोहराते हुए रविवार को कहा कि सपा सरकार बनने पर लोगों को 300 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी। हाटा विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि सपा ने 300 यूनिट फ्री बिजली देने का वादा किया है तब से भाजपा वालों का ट्रांसफार्मर ही फुंक गया है। अखिलेश यादव ने सांड़ और गोरखनाथ मंदिर में पालतू कुत्ते गुल्लू को लेकर भी तंज कसा।       

  https://up.punjabkesari.in/uttar-pradesh/news/akhilesh-attacks-bjp-says--free-ration--will-stop-as-soon-as-elections-are-over-1556650

अखिलेश बोले, ‘‘ इस समय किसानों को बाबा जी (योगी आदित्यनाथ) के छोड़े जानवर बहुत परेशान कर रहे हैं, लेकिन उन्हें यह समझ नहीं आ रहा है कि बाबा जी का प्रिय जानवर सांड़ है या फिर गुल्लू। सड़कों पर आए दिन सांड़ लोगों पर हमला कर रहे हैं। सपा की सरकार आई तो सांड़ के हमले से जान गंवाने वाले परिवार को पांच लाख रुपये की मदद की जाएगी।'' भाजपा सरकार में दिए जा रहे फ्री राशन को लेकर उन्होने कहा, ‘‘ पहले यह राशन नवंबर तक ही दिया जाना था, लेकिन चुनाव की तारीख नजदीक आते ही इसे मार्च तक बढ़ा दिया गया है। चुनाव खत्म होते ही फ्री राशन भी बंद हो जाएगा।''      

उन्होंने कहा कि सपा सरकार बनी तो यह राशन अगले पांच सालों तक दिया जाएगा। इसके साथ ही सपा सरकार पौष्टिक आहार और स्वास्थ्य को देखते हुए सरसों का तेल, मिल्क पाउडर और चीनी भी एक-एक किलो उपलब्ध करवाएगी। समाजवादी पेंशन से गरीब माताओं को 1500 रुपये महीना दी जाएगी। साथ ही आटो चलाने वालों को पेट्रोल भी दिया जाएगा। हाटा में सपा के मंच से जनता को संबोधित करते हुए अखिलेश ने सपा प्रत्याशी के साथ ही उनके सहयोगी दल सुभासपा प्रत्याशी के लिए भी वोट मांगे। अखिलेश यादव ने छड़ी को जिताने की अपील करते हुए कहा, पीला रंग देखकर भाजपा वाले ढीले पड़ गए हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!