महिला PCS अफसर ने सभी आरोपों को किया खारिज: बोली- पति सफाई कर्मचारी है, अब पति से तलाक लेना चाहती हूं

Edited By Imran,Updated: 22 Jun, 2023 02:47 PM

accused of conspiracy to murder husband along with lover

Lucknow : महिला PCS अफसर ज्योति मौर्या उन पर लग रहे सभी आरोपों को खारिज किया है। उन्होंने बताया है कि पति सफाई कर्मचारी है, अब पति से तलाक लेना चाहती हूं। व्हाट्सअप हैक करके मेरा चैट वारयल किया गया था।

Lucknow : महिला PCS अफसर ज्योति मौर्या उन पर लग रहे सभी आरोपों को खारिज किया है। उन्होंने बताया है कि पति सफाई कर्मचारी है, अब पति से तलाक लेना चाहती हूं। व्हाट्सअप हैक करके मेरा चैट वारयल किया गया था। 

बता दें कि UP में पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों पर सफाई देते हुए कहा है कि उनके पति ने उनका वाट्सऐप हैक करके उनके सभी चैट वायरल किए हैं। वो मुझसे 50 लाख रुपये और घर की मांग कर रहे हैं। उस वजह से मैंने उनके खिलाफ प्रयागराज में मुकदमा दर्ज करवाया है। मैं उनसे तलाक चाहती हूं। पीसीएस ज्योति मौर्य बरेली के सेमेखेड़ा स्थित शुगर मिल में जीएम के पद पर तैनात हैं। पीसीएस ज्योति मौर्य की शादी अलोक मौर्य के साथ 10 साल पहले हुई थी। ज्योति मौर्य ने बताया की उनका पति एक सफाई कर्मचारी है। मैं अब आलोक मौर्य से तलाक ले रही हूं। वहीं आलोक मौर्य ने आरोप लगाया था कि उनकी अफसर पत्नी ज्योति मौर्य उनकी हत्या करवाना चाहती है। इसकी शिकायत उन्होंने प्रयागराज में थाने में की है। 

पत्नी को पढ़ा लिखाकर अफसर, ब हत्या की साजिश
महिला अफसर के पति ने आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी के संबंध गाजियाबाद में होमगार्ड के कमांडेंट से हैं और दोनों मिलकर उनकी हत्या की साजिश रच रहे हैं। पति ने अपनी पत्नी अफसर से अपनी जान को खतरा बताया है, जिसके बाद प्रदेश के डीजी होमगार्ड बी.के.मौर्या ने पूरे प्रकरण की जांच के आदेश दे दिए है। महिला अफसर ने कहा है कि वो मुझसे 50 लाख रुपये और घर की मांग कर रहे हैं। उस वजह से मैंने उनके खिलाफ प्रयागराज में मुकदमा दर्ज करवाया है। मैं उनसे तलाक चाहती हूं... 

PunjabKesari


बरेली में तैनात एक महिला अधिकारी की व्हाट्सएप चैट वायरल हुई है। महिला अधिकारी PCS ऑफिसर हैं। जो बरेली में एक विभाग में तैनात हैं। यह व्हाट्सएप चैट महिला अधिकारी के कथित प्रेमी PPS ऑफिसर के साथ बताई जा रही है। वहीं महिला अधिकारी के पति आलोक मौर्या ने अपनी जान का खतरा जताया है। इस मामले में लखनऊ में वरिष्ठ अधिकारियों और सीएम को भी शिकायती पत्र भेजा गया है। आलोक मौर्य ने होमगार्ड मुख्यालय में शिकायत दर्ज कराई है कि उनकी पत्नी का गाजियाबाद के होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के साथ अफेयर चल रहा है और दोनों उनकी हत्या कराने की साजिश रच रहे हैं। उनकी शिकायत पर डीजी होमगार्ड बी.के.मौर्या ने प्रयागराज के डिप्टी कमांडेंट जनरल संतोष कुमार को जांच सौंपी है।

पत्नी और प्रेमी रच रहे थे हत्या की साजिश
प्रयागराज के रहने वाले आलोक मौर्य ने बताया कि मेरी शादी 2010 में वाराणसी निवासी युवती ज्योति के साथ हुई थी। शादी के बाद पत्नी को पढ़ाया लिखाया। जिसके बाद पत्नी पीसीएस अधिकारी बन गई। महिला के पति के अनुसार पत्नी इस समय बरेली जिले में तैनात है। पिछले कुछ समय से पत्नी मुझसे बात नहीं कर रही है, कई बार घर में विवाद जैसी स्थिति भी आई।आलोक मौर्या ने आरोप लगाया है कि मनीष दूबे, ज्योति मौर्या से शादी करना चाहते हैं इसलिये दोनों ने मिलकर प्यार में बाधा बन रहे पति आलोक मौर्या को ही रास्ते से हटाने का पूरा प्लान बना लिया। ‘पीपीएस’ मनीष दूबे और ‘पीसीएस’ ज्योति मौर्या के संबंधों के बीच कांटा बन रहे पति आलोक मौर्या के हांथों वो व्हाटसअप चैटिंग लग गई जिसकी वजह से दोनों की मर्डर प्लानिंग फेल हो गयी।

बताया जा रहा है कि पुरुष अधिकारी ने भी पत्नी से तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी डाल दी है, आलोक ने मुख्यमंत्री को अपनी पत्नी और उनके कथित प्रेमी ऑफिसर के बीच वॉट्सएप पर हुई चैटिंग के स्क्रीनशॉट भेजे हैं। इसमें दोनों के बीच प्यार भरी बातें हो रही हैं।उन्होंने बताया कि मैं पिछले एक माह से पुलिस से शिकायत कर रहा हूं, लेकिन मेरी शिकायत दर्ज नहीं की गई।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!