mahakumb

आज जेल से बाहर आ सकते हैं अब्दुल्ला आजम !  ज़मानतियों का पूरा हुआ सत्यापन, 42 मामलों में हरदोई जेल भेजे गए रिहाई के परवाने

Edited By Mamta Yadav,Updated: 25 Feb, 2025 02:58 AM

abdullah azam may come out of jail today verification of bails completed

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान की रिहाई का रास्ता साफ हो गया। अब्दुल्लाह आजम खान हरदोई जेल में पिछले 17 माह से बंद है। बीते दिनों उनकी सुप्रीम कोर्ट से जमानत हुई थी उसके बाद बाकी बचे एक मामले में रामपुर की...

Rampur News, (रवि पाल): समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान की रिहाई का रास्ता साफ हो गया। अब्दुल्लाह आजम खान हरदोई जेल में पिछले 17 माह से बंद है। बीते दिनों उनकी सुप्रीम कोर्ट से जमानत हुई थी उसके बाद बाकी बचे एक मामले में रामपुर की एमपी एमएलए कोर्ट मजिस्ट्रेट ट्रायल में से भी उनको जमानत मिल गई। परंतु उनके ऊपर 45 मुकदमे दर्ज थे जिन सब में ही जमानत हो चुकी थी लेकिन जेल में रहने की वजह से उनकी जमानतें तुड़वा चुके थे। जमानतियों के सत्यापन की रिपोर्ट कोर्ट पहुंच चुकी है। सोमवार को एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट ट्रायल न्यायालय से उनकी रिहाई के परवाने हरदोई जेल को भेज दिए गए हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि मंगलवार को उनकी रिहाई हो जाएगी।

कागजों का सत्यापन अदालत में करने के बाद रिहाई का परवाना जारी
अब्दुल्लाह आजम खान के वकील जुबेर अहमद खान ने बताया कि सभी मामलों में अदालत में दो-दो जमानती दोबारा पेश करने पड़े। इस तरह से लगभग 90 जमती पेश किए गए थे जिनके कागजों का सत्यापन अदालत में करने के बाद रिहाई का परवाना जारी किया है। यह सब कार्रवाई करने में तीन से चार दिन लगे हैं और अब अदालत में दाखिल किए गए सभी ज़मंतियों का सत्यापन होने के बाद अदालत में अब्दुललाह आजम खान की रिहाई का परवाना जारी कर दिया है, जो कि नजारत में जाएगा और वहां से हरदोई जेल के लिए स्पेशल मैसेंजर के थ्रू भेजा जाएगा। बता दें कि अब्दुल आजम खान हरदोई जेल में है और यह परवाना हरदोई जेल में कल पहुंचने की उम्मीद है जिसके बाद उनकी रिहाई संभव हो सकेगी। उनके पिता अब्दुल्ला आजम खान सीतापुर जेल में है और अभी उन पर कई मामलों में जमानत होना बाकी है जो की उच्च न्यायालय वा उच्चतम न्यायालय में लंबित हैं। ऐसे में आजम खान को जेल में अभी और समय बिताना होगा।

वही इस मामले पर अब्दुल्लाह आजम खान के अधिवक्ता जुबेर अहमद खान ने कहा लगभग 44 से 45 मामलों में उनके जमानती फाइल हुए थे न्यायालय द्वारा नियम अनुसार वेरिफिकेशन कराया गया जिसकी आज रिपोर्ट आ गई। न्यायालय द्वारा रिलीज़ आर्डर जारी कर दिए गए हैं यह रिलीज ऑर्डर पहले नजारत में जाएंगे उसके बाद नज़ारत से स्पेशल मैसेंजर के थ्रू हरदोई जेल जाएंगे और वहां पर उनको नियमानुसार अब्दुल्लाह आजम खान को रिलीज किया जाएगा। परवाना नाज़रत में जमा होते हैं अब यह जेल अथॉरिटी के ऊपर है अब्दुल्ला आजम को रात में रिलीज़ करें या कल सुबह रिलीज करें। 45 मामले थे और एक मामले में दो जमानती भरे गए हैं हमारा यहां से काम रिलीज ऑर्डर भेजना था अब वहां पर हरदोई जेल अथॉरिटी पर सब कुछ निर्भर है। न्यायालय द्वारा रिलीज़ आर्डर जारी कर दिया गया है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!