Edited By Purnima Singh,Updated: 13 Mar, 2025 07:49 PM

अभिनेता आमिर खान कल यानि 14 मार्च को अपना 60वां जन्मदिन मनाएंगे। अपने 60वें जन्मदिन से एक दिन पहले आमिर खान ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर बड़ा बड़ा खुलासा किया है। आमिर खान अब सिंगल नहीं हैं। उनकी जिंदगी में प्यार की एंट्री हो गई है। आमिर खान ने...
Bollywood News : अभिनेता आमिर खान कल यानि 14 मार्च को अपना 60वां जन्मदिन मनाएंगे। अपने 60वें जन्मदिन से एक दिन पहले आमिर खान ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर बड़ा बड़ा खुलासा किया है। आमिर खान अब सिंगल नहीं हैं। उनकी जिंदगी में प्यार की एंट्री हो गई है। आमिर खान ने जन्मदिन से पहले अपनी गर्लफ्रेंड के बारे सारी बातें मीडिया से शेयर की हैं। वे बाकायदा लिव इन में रह रहे हैं। आइए जानते हैं किसने उनके दिल पर दस्तक दी है।
25 साल पुरानी दोस्त के साथ रिलेशनशिप में हैं आमिर
आमिर खान ने आज गुरुवार को अपनी निजी जिंदगी की पूरी तस्वीर साफ कर दी है। उनकी जिंदगी में एक बार फिर प्यार का रंग घुल गया है। आमिर की जिंदगी में तीसरी बार मोहब्बत की एंट्री हुई है। उन्होंने आज खुलासा किया कि वो गौरी स्प्रैट के साथ रिलेशनशिप में है। दोनों एक-दूसरे को पिछले 25 सालों से जानते हैं। हालांकि, दोनों की डेटिंग लाइफ पिछले एक साल से शुरू हुई है। आमिर खान ने मीडिया को भी गौरी से मिलवाया है। गौरी बंगलूरू से हैं और आमिर की प्रोडक्शन कंपनी से जुड़ी हुई हैं।