टेकऑफ के लिए रनवे पर था प्लेन, तभी पैसेंजर ने खोल दिया इमरजेंसी गेट! हलक में अटक गई सवार यात्रियों की सांसें, फिर जो हुआ.....

Edited By Purnima Singh,Updated: 04 Nov, 2025 01:55 PM

a passenger was detained for opening emergency door of plane

वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवार की शाम को एक यात्री ने वाराणसी से मुंबई जाने वाले विमान का आपातकालीन द्वार खोलने का प्रयास किया, जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया......

Varanasi News : वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवार की शाम को एक यात्री ने वाराणसी से मुंबई जाने वाले विमान का आपातकालीन द्वार खोलने का प्रयास किया, जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया। फूलपुर के थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि अकासा एयर का विमान ‘क्यूपी 1497' वाराणसी से मुंबई के लिए सोमवार शाम छह बजकर 45 मिनट पर उड़ान भरने के लिए रनवे की ओर जा रहा था। तभी विमान में सवार जौनपुर के गौरा बादशाहपुर निवासी सुजीत सिंह ने विमान का आपातकालीन द्वार खोलने का प्रयास किया। 

उन्होंने बताया कि विमान के पायलट द्वारा वायु यातायात नियंत्रण कक्ष को इस बारे में तुरंत सूचित किया गया। जिसके बाद विमान को रोक कर वापस लाया गया। पुलिस ने बताया कि सुरक्षा कर्मियों ने सभी यात्रियों को विमान से उतारा और सुजीत सिंह को हिरासत में ले लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि बाद में विमान को शाम सात बजकर 45 मिनट पर मुंबई रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि सुजीत सिंह ने पूछताछ में कहा कि उसने उत्सुकतावश विमान का आपातकालीन द्वार खोलने की कोशिश की थी। बहरहाल, उस पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है। 

Related Story

    Trending Topics

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!