Edited By Anil Kapoor,Updated: 30 Mar, 2025 01:03 PM

Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद जिले के खोड़ा थाना क्षेत्र के मधु विहार इलाके में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक किराए के मकान में रहने वाले युवक की उसके दोस्त ने शराब पिलाकर हत्या कर दी। पुलिस ने इस घटना का खुलासा करते...
Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद जिले के खोड़ा थाना क्षेत्र के मधु विहार इलाके में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक किराए के मकान में रहने वाले युवक की उसके दोस्त ने शराब पिलाकर हत्या कर दी। पुलिस ने इस घटना का खुलासा करते हुए मृतक के 45 वर्षीय रूममेट सुधीर शर्मा को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, यह हत्या खाना पकाने के मामूली विवाद के चलते की गई थी।
जानिए, क्या है पूरा मामला?
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, 21 मार्च की रात को पड़ोसियों ने मकान से दुर्गंध आने की सूचना पुलिस को दी। जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो दरवाजा तोड़कर देखा गया कि अंदर एक व्यक्ति का शव सड़ी-गली अवस्था में पड़ा था। मृतक की पहचान नेतराम शर्मा (32) निवासी फर्रुखाबाद के तौर पर हुई है। पुलिस की जांच में पता चला कि नेतराम अपने रूममेट सुधीर के साथ कुछ महीनों से एक कमरे में रह रहा था। सीसीटीवी फुटेज में सुधीर को 17 मार्च की सुबह करीब 7 बजे घर को बाहर से ताला लगाकर जाते हुए देखा गया था, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा। इसके बाद पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की और उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने किया चौंकाने वाला खुलासा
बताया जा रहा है कि पूछताछ में आरोपी सुधीर ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि नेतराम अक्सर होटल से खाना मंगवाता था, जबकि वह खुद घर पर खाना बनाता था। इससे कमरे में गर्मी हो जाती थी और इस बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता था। 15 मार्च को दोनों के बीच तीखी बहस हुई, जिसमें नेतराम ने उसे गाली दी। सुधीर ने यह भी बताया कि उसने सुना था कि 2 तरह की शराब मिलाकर पिलाने से किसी की मौत हो सकती है। इसी कारण उसने 16 मार्च की रात नेतराम को देसी और विदेशी शराब मिलाकर पिला दी। जब नेतराम नशे में बेहोश हो गया, तो सुधीर उसे कंबल से ढककर फरार हो गया।
मुकदमा दर्ज कर मामले की गहराई से जांच कर रही पुलिस
पुलिस अब विसरा रिपोर्ट का इंतजार कर रही है ताकि यह पता चल सके कि कहीं शराब में कोई नशीला पदार्थ तो नहीं मिलाया गया था। आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) (हत्या) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। यह घटना पूरे इलाके में सनसनी फैला रही है और पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।