Edited By Ramkesh,Updated: 24 Mar, 2025 08:29 PM

जिले की सरीला तहसील में आज कस्बे के लोगों ने एकत्रित होकर नारेबाजी करते हुए एसडीम को शिकायती पत्र देकर कस्बे से देसी शराब का ठेका हटाए जाने की मांग की। है लोगों का कहना है कि शराब का ठेका गलत जगह पर है जिसकी वजह से स्थानीय लोगों को परेशानी होती है।...
हमीरपुर ( रवींद्र सिंह): जिले की सरीला तहसील में आज कस्बे के लोगों ने एकत्रित होकर नारेबाजी करते हुए एसडीम को शिकायती पत्र देकर कस्बे से देसी शराब का ठेका हटाए जाने की मांग की। है लोगों का कहना है कि शराब का ठेका गलत जगह पर है जिसकी वजह से स्थानीय लोगों को परेशानी होती है। ठेके की जगह बदलने को लेकर सैकड़ो ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी से मिलकर विरोध जताया और ज्ञापन सौंपा।

स्थानीय लोगों ने बताया ठेके के पास में ही एक बैंक है और कुछ दूरी पर तालाब है जिसमें महिलाएं नहाने और अपने घर का कामकाज करने जाती हैं। यहां पर शराब के नशे में लोग बैठे रहते हैं जिससे महिलाओं को परेशानी होती है। एसडीएम सरीला ने बताया कि आबकारी विभाग में बात की गई है एक हफ्ते के अंदर ठेका दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया जाएगा। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण नारेबाजी करते हुए सरीला तहसील पहुंचे थे।