आखिर शादी के 15 दिन बाद ही दुल्हन क्यों बन गई कातिल? सच जानकर आपके भी उड़ जाएंगे होश

Edited By Ramkesh,Updated: 27 Mar, 2025 01:17 PM

why did the bride become a murderer just 15 days after marriage

हिन्दू धर्म के अनुसार पति- पत्नी का रिश्ता एक पवित्र बंधन के रूप में माना जाता है, लेकिन हाल ही प्रदेश में हुई दो घटना ने इस रिश्ते को शर्मसार कर दिया है। मेरठ में सौरभ हत्याकांड और औरैया में दिलीप हत्या ने पूर देश को हिला कर रख दिया है। अब हम बात...

औरैया: हिन्दू धर्म के अनुसार पति- पत्नी का रिश्ता एक पवित्र बंधन के रूप में माना जाता है, लेकिन हाल ही प्रदेश में हुई दो घटना ने इस रिश्ते को शर्मसार कर दिया है। मेरठ में सौरभ हत्याकांड और औरैया में दिलीप हत्या ने पूर देश को हिला कर रख दिया है। अब हम बात कर रहे हैं दिलीप यादव हत्या कांड की जहां महज पत्नी ने 15 दिन बाद ही प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या करा दी। पुलिस के सामने इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने की बड़ी चुनौती थी, लेकिन पुलिस इस हाई प्रोफाइल केस की गुत्थी को सुलझा कर इस घटना को खुलासा कर दिया है। इस हत्याकांड में मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी संग मिलकर हत्या कराई थी।

 भाड़े के शूटरों पत्नी ने कराई पति की हत्या
दरअसल, 5 मार्च को मैनपुरी निवासी कारोबारी दिलीप कुमार (24) की शादी फफूंद निवासी प्रगति से हुई थी। शादी के 15 दिन बाद 19 मार्च को दिलीप को गोली मारी गई थी। दो दिन बाद उसकी मौत हो गई थी। जांच में जुटी पुलिस ने सोमवार को सनसनीखेज खुलासा किया। हत्याकांड की साजिश पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर रची। प्रगति को मुंह दिखाई में मिले रुपयों से भाड़े के शूटरों को सुपारी दी गई। पुलिस ने हत्यारोपी पत्नी, उसके प्रेमी अनुराग व एक शूटर को धर दबोचा है।

सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद से आरोपी तक पहुंची पुलिस
पुलिस ने दिलीप यादव की मौत मामले में सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद से हत्या कांड में शामिल शूटर का तक पहुंची। प्रेमी के साथ जीने के लिए प्रेमिका प्रगति ने मैनपुरी के भोगांव निवासी हाइड्रा चालक पति दिलीप की हत्या शूटरों से करवाई थी। इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाना आसान नहीं था, लेकिन सीसीटीवी कैमरे से खुलासा आसान हो गया।

पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़ कर हत्या कांड का खुलासा किया
 पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ के साथ ही तीनों के मोबाइल फोन से सर्विलांस टीम ने कड़ी से कड़ी जोड़ ली। प्रेमी अनुराग के मोबाइल में प्रेमिका प्रगति के साथ फोटो व आपत्तिजनक वीडियो ने जांच पुलिस को मदद मिली। शूटरों तक लोकेशन पहुंचाने वाली प्रगति ने चैट व कॉल का सहारा लिया, पूछताछ में प्रेमी अनुराग, प्रेमिका प्रगति और शूटर रामजी नागर ने सब कुछ उगल दिया। फिलहाल इस हत्याकांड में पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!