Edited By Mamta Yadav,Updated: 26 Mar, 2025 10:56 PM

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। दरअसल, एक लाइन मैन का चालान करना पुलिस को भारी पड़ गया और लाइनमैन ने पहुंचकर थाने की लाइन काट दी। लाइन काटते लाइनमैन का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Hardoi News, (मनोज तिवारी): उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। दरअसल, एक लाइन मैन का चालान करना पुलिस को भारी पड़ गया और लाइनमैन ने पहुंचकर थाने की लाइन काट दी। लाइन काटते लाइनमैन का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

हरदोई के सवायजपुर थाना पुलिस को बिजली विभाग के एक लाइनमैन का चालान काटना महंगा पड़ गया। लाइनमैन फाल्ट ठीक करने जा रहा था तभी वृंदावन चौराहे पर वाहन चेकिंग कर रहे प्रभारी निरीक्षक ने बाइक रोक ली और बाइक का चालान काट दिया। लाइनमैन ने जानकारी जेई को दी तो जेई ने साथ पहुंचकर थाने की बिजली कटवा दी। बिजली गुल होते ही थाने में अफरा-तफरी मच गई। पुलिसकर्मी परेशान होकर बाहर निकले।

लाइनमैन का आरोप है कि थाना प्रभारी ने अवर अभियंता की गाड़ी की फोटो खींचकर देख लेने की धमकी दी। वहीं थाना प्रभारी का कहना है कि ट्रैफिक नियम सभी के लिए समान हैं। हालांकि बिजली कर्मियों का कहना है कि थाने में बगैर मीटर के बिजली चल रही थी जिसके चलते तार काट दिया गया। जिसका एक वीडियो भी बिजली कर्मचारियों ने बनाकर वायरल किया है और वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।