पुलिस के चालान करने पर लाइनमैन ने काटी थाने की बिजली, कहा- फाल्ट ठीक करने जा रहा था, थानेदार ने मेरी बात नहीं सुनी

Edited By Mamta Yadav,Updated: 26 Mar, 2025 10:56 PM

when the challaned him lineman cut off the electricity of the police station

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। दरअसल, एक लाइन मैन का चालान करना पुलिस को भारी पड़ गया और लाइनमैन ने पहुंचकर थाने की लाइन काट दी। लाइन काटते लाइनमैन का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Hardoi News, (मनोज तिवारी): उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। दरअसल, एक लाइन मैन का चालान करना पुलिस को भारी पड़ गया और लाइनमैन ने पहुंचकर थाने की लाइन काट दी। लाइन काटते लाइनमैन का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
PunjabKesari
हरदोई के सवायजपुर थाना पुलिस को बिजली विभाग के एक लाइनमैन का चालान काटना महंगा पड़ गया। लाइनमैन फाल्ट ठीक करने जा रहा था तभी वृंदावन चौराहे पर वाहन चेकिंग कर रहे प्रभारी निरीक्षक ने बाइक रोक ली और बाइक का चालान काट दिया। लाइनमैन ने जानकारी जेई को दी तो जेई ने साथ पहुंचकर थाने की बिजली कटवा दी। बिजली गुल होते ही थाने में अफरा-तफरी मच गई। पुलिसकर्मी परेशान होकर बाहर निकले।
PunjabKesari
लाइनमैन का आरोप है कि थाना प्रभारी ने अवर अभियंता की गाड़ी की फोटो खींचकर देख लेने की धमकी दी। वहीं थाना प्रभारी का कहना है कि ट्रैफिक नियम सभी के लिए समान हैं। हालांकि बिजली कर्मियों का कहना है कि थाने में बगैर मीटर के बिजली चल रही थी जिसके चलते तार काट दिया गया। जिसका एक वीडियो भी बिजली कर्मचारियों ने बनाकर वायरल किया है और वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!