Edited By Imran,Updated: 09 Mar, 2025 11:05 AM

उत्तर प्रदेश परिवहन में नौकरी करने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, अब यूपी में बस्ती डिपो में चालक पदों पर जल्द ही सीधी भर्ती होने वाली है। इसके लिए क्या योग्यता और शर्ते होगीं जान लीजिए।
Latest Job In UP Roadways: उत्तर प्रदेश परिवहन में नौकरी करने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, अब यूपी में बस्ती डिपो में चालक पदों पर जल्द ही सीधी भर्ती होने वाली है। इसके लिए क्या योग्यता और शर्ते होगीं जान लीजिए।
इस भर्ती को लेकर क्षेत्रीय प्रबंधक बस्ती डिपो आयुष भटनागर ने बताया है कि जल्द ही ड्राइवरों की सीधी भर्ती की जाएगी। इसके लिए उम्मीदवार को कम से कम 8 वीं पास होना चाहिए। हैवी ड्राइविंग लाइसेंस भी होना अनिवार्य है। इसके साथ ही चालक को कम से कम दो वर्ष का अनुभव अवश्य हो।
- उमीदवार की आयु 23 से 35 वर्ष के बीच होने चाहिए।
- उसकी हाइट 5.3 फुट होनी चाहिए।
मिलेगा इतना वेतन क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि वेतन चालक के बस चलाने पर निर्भर है। एक माह में यदि वह 5500 किमी बस चलता है तो उसे 19500 रुपए दिए जाएंगे। बस्ती डिपो में यह प्रक्रिया शुरू की जाएगी। 18 मार्च को रुदौली बाजार में,28 मार्च को बडोखर बाजार में कैंप लगाकर की जाएगी।