Edited By Mamta Yadav,Updated: 13 Mar, 2025 01:57 AM

हरदोई में एक बाइक पर महिला पुरुष व 1 युवती समेत 3 बच्चों को बैठाकर बाइक ले जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जैसे ही यह वीडियो किसी ने बनाया और उसको सोशल मीडिया पर वायरल किया है। इसको बहुत तेजी के साथ लोग वायरल कर रहे हैं और विभिन्न...
Hardoi News, (मनोज तिवारी): हरदोई में एक बाइक पर महिला पुरुष व 1 युवती समेत 3 बच्चों को बैठाकर बाइक ले जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जैसे ही यह वीडियो किसी ने बनाया और उसको सोशल मीडिया पर वायरल किया है। इसको बहुत तेजी के साथ लोग वायरल कर रहे हैं और विभिन्न टिप्पणियों के साथ इसको लोग देख कर चर्चा भी कर रहे हैं।

न जान का डर, न ही चालान का डर एक बाइक पर 6 सवारियों को बैठाकर चल रहे इस बाइक सवार का वीडियो पिहानी कोतवाली क्षेत्र का है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक बाइक पर एक महिला पुरुष एक युवती और 3 बच्चे बैठे हुए हैं। यह बाइक सवार तेजी से फर्राटा भरते हुए चला जा रहा है। लागातार होते सड़क हादसों के बावज़ूद यातायत नियम का उल्लंघन कर रहे है। एक व्यक्ति के द्वारा एक बाइक पर तीन बच्चे एक युवती व एक महिला को बैठाकर बिना हेलमेट गाड़ी चला रहा हैं, ऐसे व्यक्तियों पर ना ही यातायात पुलिस कर्मियों की नजर पड़ती है और ना ही वह खुद नियमों का उल्लंघन करने से बच रहे है।

जनपद में लगातार वाहन चालकों पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने के एवज में चालान की कार्यवाही की जा रही है इसके बावजूद वाहन चालक यातायात नियमों को ताक पर रखकर वाहन चला रहे हैं। आये दिन सड़क हादसों में लोगों की जाने जा रही हैं इसके बावज़ूद लोग यातायत नियमों को अंधेरा कर वहां चला रहे हैं और हादसों को दावत दे रहे हैं। वहीं पुलिस कर्मी भी ऐसे लोगों को देखकर अंदेखा करते हैं और मुकदर्शक बने रहते हैं।