लखीमपुर 'थप्पड़ कांड' को लेकर शिकायत, 6 विधायकों ने की CM Yogi से मुलाकात... SP और MLA में तीन महीने से है तनातनी

Edited By Purnima Singh,Updated: 04 Jan, 2025 03:04 PM

6 mlas met cm yogi regarding lakhimpur slap incident

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में एसपी गणेश प्रसाद साहा और भाजपा  विधायकों में थप्पड़ कांड के बाद से विवाद गहराया हुआ है। पिछले तीन महीनों से लखीमपुर खीरी SP को हटवाने के लिए भाजपा विधायक एड़ी से चोटी तक का जोर लगा रहे हैं। यहां तक की तीन भाजपा...

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में एसपी गणेश प्रसाद साहा और भाजपा  विधायकों में थप्पड़ कांड के बाद से विवाद गहराया हुआ है। पिछले तीन महीनों से लखीमपुर खीरी SP को हटवाने के लिए भाजपा विधायक एड़ी से चोटी तक का जोर लगा रहे हैं। यहां तक की तीन भाजपा विधायकों ने लखनऊ में डेरा जमा रखा है। वहीं जिले के पांच अन्य विधायकों ने भी उन्हें समर्थन दिया है। अब इसी मामले में आज यानी शनिवार को जिलाध्यक्ष सहित 6 विधायकों ने सीएम योगी से मुलाकात की है।

विधायकों ने संजय प्रसाद से की थी मुलाकात
बता दें कि शुक्रवार को ही सदर विधायक योगेश वर्मा, धौरहरा के विधायक विनोद शंकर अवस्थी और कस्ता विधायक सौरभ सिंह 'सोनू', गोला विधायक अमन गिरी, मंजू त्यागी, निघायन विधायक शंशाक वर्मा, जिला अध्यक्ष सुनील सिंह ने प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद से मुलाकात की थी। उन्होंने सभी को आश्वासन दिया था कि उनकी बात को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंचाया जाएगा। हालांकि पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा को हटाने या उन पर किसी तरह का कोई एक्शन लेने पर स्पष्ट जवाब नहीं दिया था। सभी भाजपा विधायक IPS गणेश से नाराज हैं। 

जानिए एसपी और विधायकों में विवाद की बड़ी वजह
गौरतलब हो कि पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा और भाजपा विधायकों में विवाद की शुरुआत 9 अक्टूबर 2024 से हुई थी। अर्बन कोआपरेटिव बैंक के चुनाव के लिए निवर्तमान चेयरमैन पुष्पा सिंह और पूर्व चेयरमैन मनोज अग्रवाल अपने-अपने डेलीगेट्स के साथ नामांकन करने के लिए कोआपरेटिव बैंक ऑफिस पहुंचे थे। आरोप है कि इस दौरान मनोज अग्रवाल खेमे के समर्थित प्रत्याशी राजू अग्रवाल का पर्चा वकीलों ने फाड़ दिया था। इतना ही नहीं उनके साथ मारपीट भी की थी। सदर विधायक योगेश वर्मा को इस बात का पता चला तो वह मौके पर पहुंच गए। विधायक को देखकर एडवोकेट अवधेश सिंह का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और इससे पहले कि योगेश वर्मा कुछ समझ पाते अवधेश सिंह ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया। 

विधायक ने पुलिस को माना घटना का जिम्मेदार 
आपको बता दें कि यह पूरी घटना पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में हुई थी। जिसका वीडियो भी सामने आया था। घटना के बाद विधायक योगेश वर्मा ने इसका जिम्मेदार पुलिस को माना। उन्होंने एसपी गणेश प्रसाद साहा से कोतवाल अंबर सिंह को हटाने की मांग की थी लेकिन कोतवाल पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे नाराज होकर लखीमपुर के विधायकों ने विरोध किया था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!