Edited By Imran,Updated: 06 Feb, 2025 05:32 PM
यूपी के सुल्तानपुर जिले में एक किशोरी से चार मुस्लिम युवकों पर रेप करने का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि लड़की से इंस्टाग्राम पर बात न करने पर युवकों ने इस घटना को अंजाम दिया है। घटना के 15 दिन बाद एसपी के आदेश पर नगर कोतवाली पुलिस ने आरोपितों के...
UP Crime News: यूपी के सुल्तानपुर जिले में एक किशोरी से चार मुस्लिम युवकों पर रेप करने का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि लड़की से इंस्टाग्राम पर बात न करने पर युवकों ने इस घटना को अंजाम दिया है। घटना के 15 दिन बाद एसपी के आदेश पर नगर कोतवाली पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध केस दर्ज किया है।
आपको बता दें कि यह घटना 20 जनवरी की बताई जा रही है। पीड़िता जिले के बल्दीराय के एक गांव की रहने वाली है। पीड़िता पिछले 5 साल से शहर से सटे एक गांव में परिवारीजनों के साथ किराए के मकान में रहकर पढ़ाई-लिखाई कर रही है। उसके पिता ने आरोप लगाया है कि यहां का रहने वाला मिशान नाम का युवक उसकी पुत्री से इंस्टाग्राम पर जबरन बातचीत करता था। फोन न उठाने पर कहीं भी आते-जाते समय गालीगलौज करता था। साथ ही जान से मारने की धमकी भी देता था। बेटी भयवश ये बातें घरवालों को नहीं बताती थी। 21 जनवरी की सुबह जब सोकर उठे तो देखा कि उनकी बेटी घर से नदारद थी। इसकी सूचना उन्होंने तत्काल पुलिस को दी।
पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि पीड़िता बाल कल्याण समिति लखनऊ में है। 23 जनवरी को लखनऊ पहुंचे माता-पिता को बेटी सौंप को दिया गया।
बारी-बारी से किए रेप
वहीं घर आने के बाद पीड़िता ने बताया कि जब वह रात में घर से बाहर निकली तो मिशान ने उसे बुलाकर सफेद रंग की कार में बैठा लिया। कार में पहले से ही इसी गांव के गैर समुदाय के अन्य तीन युवक बैठे थे। इसके बाद उसे गभड़िया के सुनसान इलाके में ले जाकर उसके मुंह में कपड़ा भरकर चारों ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया।
15 दिन बाद आरोपितों पर केस दर्ज
इसके बाद मिशान घर चला गया और उसके तीनों साथी उसे चारबाग रेलवे स्टेशन पर छोड़कर भाग गए। इस मामले में कोतवाल नारदमुनि सिंह ने बताया कि पीड़ित पिता की तहरीर के आधार पर चारोंं आरोपितों के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है।