Edited By Mamta Yadav,Updated: 20 Dec, 2022 11:04 PM

उत्तर प्रदेश के आगरा में मंगलवार को थाना इरादतनगर अंतर्गत शमसाबाद-खेरागढ़ मार्ग पर मंगलवार को दो मोटरसाइकिलों में आमने-सामने की भिड़ंत होने से तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। इस हादसे में दो बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि...
आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में मंगलवार को थाना इरादतनगर अंतर्गत शमसाबाद-खेरागढ़ मार्ग पर मंगलवार को दो मोटरसाइकिलों में आमने-सामने की भिड़ंत होने से तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। इस हादसे में दो बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि बाइकों पर सवार दो अन्य लोग घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां एक घायल व्यक्ति की मौत हो गयी।
पुलिस के मुताबिक एक अन्य घायल महिला का इलाज अभी किया जा रहा है। इस संबंध में थाना इरादतनगर पुलिस निरीक्षक प्रेम सिंह ने बताया कि दो बाइकों में आमने-सामने की हुई भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई। उन्होंने कहा कहा कि मौके पर ही दम तोड़ने वाले दो लोगों के शव पोस्टमार्टम गृह भेज दिये गये हैं।
उन्होंने कहा कि उपचार के दौरान एक अन्य घायल व्यक्ति की भी मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि शवों की शिनाख्त करने के लिए परिजनों को बुलाया गया है।