Edited By Imran,Updated: 02 Jan, 2025 02:44 PM
यूपी में आगरा जिले के ताजगंज क्षेत्र में नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। लंबे समय से चल रही फैक्ट्री में देश के चर्चित पतंजलि, अमूल समेत 18 बड़े ब्रांड के नाम का इस्तेमाल किया जा रहा था। इस नकली घी की सप्लाई उत्तर प्रदेश,...
Agra Breaking: यूपी में आगरा जिले के ताजगंज क्षेत्र में नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। लंबे समय से चल रही फैक्ट्री में देश के चर्चित पतंजलि, अमूल समेत 18 बड़े ब्रांड के नाम का इस्तेमाल किया जा रहा था। इस नकली घी की सप्लाई उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, जम्मू और उतराखंड में हो रही थी।
पुलिस ने बताया कि अवैध रूप से चल रही कंपनी से लगभग 2500 किलोग्राम रॉ मैटेरियल और नकली घी बरामद हुआ है। खाद्य विभाग की टीम मौके पर है, डिब्बों के सैंपल लिए जा रहे हैं। बड़ी कई कंपनियों के नाम के स्टीकर भी मिले हैं।
आपको बता दें कि इस अवैध फैक्ट्री का कितने करोड़ का ट्रांजैक्शन है, हर माह कितनी सप्लाई की जाती थी, इसकी पड़ताल की जा रही है। पुलिस ने फैक्ट्री में काम करने वाले मैनेजर समेत पांच लोगों को अरेस्ट किया है। पुलिस ने सभी के मोबाइल जब्त कर लिए हैं।