UP में कोरोना वायरस से 18 और मौत, संक्रमण के 1346 नए मामले आए सामने

Edited By Umakant yadav,Updated: 07 Jul, 2020 04:55 PM

18 more deaths due to corona virus in up 1346 new cases of infection revealed

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के कारण 18 और लोगों की मौत हो गई और संक्रमण के 1346 नए मामले सामने आए। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद में मंगलवार...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के कारण 18 और लोगों की मौत हो गई और संक्रमण के 1346 नए मामले सामने आए। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद में मंगलवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 18 और मरीजों की मौत के साथ इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 827 हो गई है।

उन्होंने बताया कि इस दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमण के 1346 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में 9514 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है वहीं अब तक 19627 मरीज पूरी तरह ठीक होकर घर जा चुके हैं।

प्रसाद ने बताया कि इस समय पृथकवास वार्ड में 9530 लोगों को रखा गया है। इसके अलावा पृथकवास केंद्रों में 4044 लोग रखे गए हैं, जिनके नमूने लेकर उनकी जांच कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में सोमवार को 30,329 नमूनों की जांच की गई। राज्य में अब तक 922049 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि इस वक्त पूरे प्रदेश में घर-घर जाकर सर्वेक्षण का काम चल रहा है। मेरठ मंडल में यह दो जुलाई से जबकि बाकी 17 मंडलों में यह पांच जुलाई से शुरू हुआ है। इसके तहत मेडिकल टीमें घर-घर जाकर लोगों का हालचाल ले रही हैं, अगर उन्हें कोई लक्षण है तो उसे रजिस्टर में दर्ज किया जा रहा है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!