स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी के वायनाड में फंसे अमेठीवासियों के लिए भेजी राहत सामग्री

Edited By Ajay kumar,Updated: 09 Apr, 2020 10:16 AM

smriti sent relief material to amethiians trapped in rahul wayanad

कांग्रेस सासद राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र केरल के वायनाड में फंसे जिले कुछ मजदूरों की मदद के लिए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सामने आई हैं।

अमेठी: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र केरल के वायनाड में फंसे अमेठी के मजदूरों के लिए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहत सामग्री भेजी है। बता दें कि संसदीय क्षेत्र के कुछ मजदूर रोजी रोटी कमाने के लिए वायनाड गये हुए थे, लेकिन लॉकडाउन होने की वजह से वह वहीं फंस गए। काम धंंधा बंद होने की वजह से मजदूरों पर रोजी रोटी का संकट मंडराया तो उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं से मदद की गुहार लगाई थी। इसकी सूचना जब स्मृति ईरानी को मिली तो उन्होंने न सिर्फ फूड पैकेट भेजे हैं, बल्कि लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए जरूरी वस्तुएं और अन्य राहत सामग्री भी भेजकर हर परिस्थिति में साथ खड़े रहने के लिए आश्वस्त भी किया है।

बताते चलें कि अमेठी के अलग-अलग गांव के लोग राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र वायनाड के मल्लपुरम और करूवाराकुंडम में मजदूरी करने गए थे। इसी बीच कोरोना महामारी का प्रकोप शुरू हो गया और इससे बचने के लिए पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित कर दिया गया. इसी लॉकडाउन में फसने के बाद मजदूरों ने अमेठी में अपने सहयोगियों और दोस्तों से संपर्क कर अपनी व्यथा बताई. जिसके बाद मजदूरों के सहयोगी और दोस्तों ने अमेठी में सांसद स्मृति ईरानी के दफ्तर में संपर्क कर मदद की अपील की। जिसके बाद अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने केंद्रीय राज्य मंत्री बी मुरलीधरन के साथ वहां की लोकल सेवा भारती यूनिट से संपर्क कर फंसे मजदूरों और जरूरतमंदों के लिए मदद पहुंचाई। साथ ही हर परिस्थिति में उनके साथ खड़े रहने का आश्वासन भी दिया।

वहीं बीजेपी के जिला महामंत्री सुधांशु शुक्ला ने बताया कि कोरोना महामारी से पूरा देश संकट के दौर से गुजर रहा है। इस संकट की घड़ी में स्थानीय सांसद न सिर्फ पूरी अमेठी के लिए चिन्तित हैं, बल्कि पूरे देश के कोने-कोने में अमेठी के फंसे परिवारो के लिए चिन्तित हैं. उन्होंने कहा कि अमेठी के जो भी लोग वायनाड में फंसे हैं, उनके लिए अमेठी सांसद ने न सिर्फ भोजन पहुंचाने का काम किया बल्कि उनकी हर प्रकार की समस्या के समाधान भी कर रही हैं। वो अमेठी के साथ-साथ ही पूरे देश के कोने-कोने में फंसे लोगों के लिए चिन्तित हैं और उनकी मदद के लिए भी प्रयासरत हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!