Edited By Anil Kapoor,Updated: 10 Aug, 2024 08:55 AM
Siddharthnagar News: उत्तर प्रदेश में सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज क्षेत्र में खीरा मंडी के पास शुक्रवार को एक तेज रफ्तार बस ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे दोपहिया वाहन पर सवार एक महिला और बच्ची की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।...
Siddharthnagar News: उत्तर प्रदेश में सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज क्षेत्र में खीरा मंडी के पास शुक्रवार को एक तेज रफ्तार बस ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे दोपहिया वाहन पर सवार एक महिला और बच्ची की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। शोहरतगढ़ के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) सर्वेश सिंह ने बताया कि त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र में तरहर ग्राम सभा निवासी प्रतीक गिरि अपनी बहन किरन गिरि (31) और तीन वर्षीय भांजी सिद्धि को लेकर मोटरसाइकिल से अपने गांव जा रहा था, तभी डुमरियागंज के खीरा मंडी के पास तेज रफ्तार एक बस ने उसके दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी। उन्होंने कहा कि इस हादसे में महिला एवं बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई और मोटरसाइकिल चालक बाल-बाल बच गया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमोर्टम के लिए भिजवाया: सीओ
सीओ ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमोर्टम के लिए भिजवाया। उन्होंने बताया कि बस चालक घटनास्थल से फरार हो गया। उन्होंने बताया कि पुलिस दल बस चालक और बस की तलाश कर रहा है। जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर ने कहा कि पीड़ित परिवार को हर संभव मदद मुहैया कराई जा रही है।