सुरक्षा एजेंसियों के निशाने पर सचिन की प्रेमिका सीमा: कहीं पाकिस्तानी जासूस तो नहीं, जांच में जुटा खुफिया विभाग

Edited By Ramkesh,Updated: 09 Jul, 2023 01:19 PM

sachin s girlfriend seema came from pakistan on the target of security agencies

अपने प्रेमी सचिन मीणा के साथ रहने के लिए पाकिस्तान छोड़कर नेपाल के रास्ते अपने चार बच्चों के साथ भारत आई पाकिस्तानी महिला सीमा की जेल से रिहाई तो हो गई है। लेकिन सुरक्षा एजेंसियां पर शक बरकरार है कि कहीं देश के लिए खतरा तो नहीं है सीमा इस बात को...

नोएडा: अपने प्रेमी सचिन मीणा के साथ रहने के लिए पाकिस्तान छोड़कर नेपाल के रास्ते अपने चार बच्चों के साथ भारत आई पाकिस्तानी महिला सीमा की जेल से रिहाई तो हो गई है। लेकिन सुरक्षा एजेंसियां को महिला पर शक बरकरार है। सुरक्षा एजेंसियां इस बाद की जांच में जुटी हैं कि सीमा गुलाम हैदर क्या सिर्फ सचिन के प्यार में पाकिस्तान से नोएडा पहुंची? या इसमें कोई लव ट्रैप का एंगल है? या फिर कोई देश विरोधी गतिविधि में शामिल है? देश की एजेंसियां अभी तक किसी आखिरी मुकाम पर नहीं पहुंच पाई हैं। पुलिस के रडार पर आने से पहले सीमा और सचिन करीब 50 दिन एक साथ नोएडा में रहे। इस दौरान दोनों ने क्या किया? कहां गए? इस पर भी जांच हो रही है। अब एजेंसियां ऐसे तमाम पहलुओं और कड़ियों को जोड़ने में जुटी हैं। जांच के बाद ही मामले का खुलासा होगा।

PunjabKesari

पत्नी को वापस पाकिस्तान भेजने की पति ने लगाई गुहार
वहीं अपने प्रेमी सचिन मीणा के साथ रहने के लिए पाकिस्तान छोड़कर नेपाल के रास्ते अपने चार बच्चों के साथ भारत आई पाकिस्तानी महिला सीमा गुलाम हैदर के पति ने मीडिया के माध्यम से अपनी पत्नी को वापस पाकिस्तान भेजने की गुहार भारत सरकार से लगाई है। इसके विपरीत सीमा ने कहा है कि वह हिंदू धर्म अपनाएगी और भारत में ही अपने प्रेमी के साथ रहेगी। सीमा के पति ने बताया कि उसने सऊदी अरब जाने के लिए पासपोर्ट बनवाया था, लेकिन वह बच्चों को लेकर हिंदुस्तान पहुंच गई। सीमा के पति गुलाम हैदर जखरानी ने सोशल मीडिया के जरिये और भारतीय मीडिया से संपर्क करके पत्नी-बच्चों से बिछड़ने का दर्द बयां किया है। उसने कहा कि वह सब कुछ भूलकर सीमा को अपनाने के लिए तैयार है। उसने भारत और पाकिस्तान की सरकार से मदद मांगी है। जखरानी का आरोप है कि उसकी पत्नी को बरगला कर पाकिस्तान से ले जाया गया है। जखरानी ने भारत और पाकिस्तान की सरकार और मीडिया से पत्नी व बच्चों को वापस भिजवाने के लिए गुहार लगाई है।

सऊदी अरब जाने की बता कह कर सीमा हैदर ने पाकिस्तान छोड़ा,  फिर प्रेमी के पास पहुंची नोएडा 
जखरानी के अनुसार वह पाकिस्तान में ऑटो रिक्शा चलाता था और उसकी कमाई करीब नौ हजार रुपये प्रति माह थी। उसने कहा कि सीमा जब चौथे बच्चे की मां बनने वाली थी, तो परिवार का खर्च उठाना और मुश्किल हो जाता इसलिए वह बच्ची के जन्म से पहले ही पैसे कमाने के लिए सऊदी अरब चला गया। उसने कहा कि वह रोजाना सीमा और बच्चों से बात करता था, लेकिन एक दिन सीमा ने बच्चों को लेकर सऊदी अरब आने की बात कही। उसने कहा कि सऊदी अरब जाने के लिए ही सीमा हैदर ने अपना और बच्चों का पासपोर्ट बनवाया था,लेकिन अपने प्रेमी सचिन के प्यार में बच्चों को लेकर हिंदुस्तान चली आई।

पबजी गेम के जरिये सचिन और सीमा में बढ़ी नजदीकियां
ऑनलाइन पबजी गेम के जरिये सचिन और सीमा में नजदीकी बढ़ी थी। पाकिस्तान के कराची में रहने वाले जखरानी के पिता मीर जान के अनुसार उनके बेटे की पत्नी बच्चों के साथ लापता हो गई थी। इसकी जानकारी होने पर उन्होंने 10 मई को पाकिस्तान स्थित पुलिस थाने में सीमा हैदर और उसके चारों बच्चों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जखरानी के अनुसार, उसका पहला निकाह वर्ष 2012 में हुआ था। पहली पत्नी से उसके दो बच्चे हैं, लेकिन वर्ष 2014 में सीमा हैदर से निकाह किया जिससे उसकी चार संतानें हैं। जखरानी ने सीमा के भाई के पाकिस्तानी सेना में भर्ती होने के लिए प्रशिक्षण लेने की पुष्टि की है।

सीमा के प्यार की विदेशों में चर्चा
मीडिया में सुर्खियों में आने के बाद पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर और उसके प्रेमी सचिन की प्रेम कथा देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी छा गई है। सरहद पार के प्यार का क्या अंजाम होगा, लोग इसमें काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। यही कारण है कि कई देशों के लोग इस मामले पर नजर बनाए हुए हैं। पाकिस्तानी मीडिया और सोशल मीडिया में भी ये मामला छाने लगा है। दोनों देशों के मीडियाकर्मी इस मामले की अपडेट जानकारी जुटाने का प्रयास कर रहे हैं। कानून के जानकारों के अनुसार फिलहाल सचिन के साथ सीमा हैदर भारत में ही रहेगी। आगे अदालत जो आदेश देगाी उसके अनुसार भारत सरकार निर्णय लेगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!