PM मोदी ने जारी की आवास योजना की राशि, बोले- अब अपने घर का सपना हो रहा सच

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 20 Jan, 2021 01:02 PM

pm modi gives gift to uttar pradesh first and second

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के 6 लाख 10 हजार लाभार्थियों को 2,690 करोड़ रुपए की धनराशि डिजिटल माध्‍यम से जारी की। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की किस्त जारी करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अब...

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के 6 लाख 10 हजार लाभार्थियों को 2,690 करोड़ रुपए की धनराशि डिजिटल माध्‍यम से जारी की। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की किस्त जारी करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अब अपने घर का सपना सच हो रहा है।

 

Live Updates

  • आप सभी को, खास तौर से माताओं बहनों को बहुत बहुत बधाई। आपका अपना घर, सपनों का घर बहुत जल्द आपको मिलने वाला है।
  • 5 वर्ष पहले मुझे उत्तर प्रदेश के आगरा से प्रधानमंत्री आवास योजना का शुभारंभ करने का सौभाग्य मिला था। इतने कम समय मे इस योजना ने देश के गांवों की तस्वीर बदलनी शुरू कर दी है।
  • आज दशम गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी का प्रकाश पर्व भी है। इस पवित्र अवसर पर मैं गुरु गोविंद सिंह जी के चरणों में प्रणाम करता हूं। मैं सभी देशवासियों को प्रकाश पर्व की हार्दिक बधाई भी देता हूं।
  • गुरु साहब मुझ सेवक से निरंतर सेवाएं लेते रहे हैं। सेवा और सत्य के पथ पर चलते हुए बड़ी से बड़ी चुनौती से भी लड़ने की प्रेरणा हमें गुरु गोविंद सिंह जी के जीवन से मिलती है।
  • पहले जो सरकारें रहीं उस दौरान उत्तर प्रदेश में क्या स्थिति थी ये आप सभी ने देखा है। गरीब को ये विश्वास ही नहीं था कि सरकार भी घर बनाने में उसकी मदद कर सकती है। जो पहले की आवास योजनाएं थीं, जिस तरह से घर उनके तहत बनाएं जाते थे, वो भी किसी से छिपा नहीं है।
  • आज 80 हजार परिवार ऐसे भी हैं जिन्हें उनके मकान की दूसरी किस्त मिल रही है। अब आपके परिवार के लिए अगली सर्दी इतनी कठिन नहीं होगी।
  • अगली सर्दी में आपका अपना घर भी होगा और घर में सुविधाएं भी होंगी। आज एक साथ यूपी के 6 लाख से ज्यादा परिवारों को सीधे उनके बैंक खाते में करीब-करीब 2,700 करोड़ रुपये ट्रांसफर की गई है।
  • इनमें से 5 लाख से ज्यादा परिवार ऐसे हैं जिन्हें घर बनाने के लिए उनकी पहली किस्त मिली है। 
  • आत्मनिर्भर भारत का सीधा संबंध देश के नागरिकों के आत्मविश्वास से है। और घर एक ऐसी व्यवस्था और ऐसा सम्मानजनक तोहफा है जो इंसान का आत्मविश्वास कई गुना बढ़ा देता है।
  • देश ने आजादी के 75 वर्ष पूरे होने तक हर गरीब परिवार को पक्का घर देने का लक्ष्य तय किया था। बीते वर्षों में लगभग दो करोड़ घर सिर्फ ग्रामीण इलाकों में बनाए गए हैं।
  • अकेले प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भी करीब सवा करोड़ घरों की चाबी लोगों को दी जा चुकी है। इस पूरे अभियान की सबसे खास बात यह है कि जितने भी घर बन रहे हैं, सबके लिए पैसा सीधे गरीबों के बैंक खातों में दिया जा रहा है।
  • किसी भी लाभार्थी को तकलीफ न हो, भ्रष्टाचार का शिकार न होना पड़े। केंद्र और UP सरकार मिलकर इसके लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। 

 

इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए। सीएम योगी ने इस दौरान पीएम मोदी का स्वागत के साथ-साथ धन्यवाद दिया। योगी ने कहा कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन से यूपी में काम हो रहा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!