मायावती ने देशवासियों को दी ईद की बधाई, कहा-गरीब पड़ोसी को कतई न भूलें

Edited By Ajay kumar,Updated: 25 May, 2020 12:38 PM

mayawati congratulated eid on countrymen

बसपा सुप्रीमो मायावती ने देशवासियों को ईद की बधाई दी है। मायावती ने कहा कि रमजान के पवित्र महीने के बाद ईद का पवन पर्व आया है। ईद-उल-फित्र की सभी देशवासियों को दिली मुबारक और शुभकामनायें।

लखऩऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती ने देशवासियों को ईद की बधाई दी है। मायावती ने कहा कि रमजान के पवित्र महीने के बाद ईद का पवन पर्व आया है। ईद-उल-फित्र की सभी देशवासियों को दिली मुबारक और शुभकामनायें। 

मायावती ने ट्वीट कर कहा, ‘‘पवित्र रमज़ान में 1 माह की इबादत के बाद अब ईद-उल-फित्र, जिसकी खासकर सभी मुस्लिम भाई-बहनों को दिली मुबारकबाद व शुभकामनाएं। जिस तरह आपने लॉकडाउन के नियमों पर अमल करते हुए रमजान बिताया, उसी प्रकार आप ईद भी मनाएं व अपनी इस खुशी में अपने गरीब पड़ोसी को उसके खुशी के हक को कतई न भूलें।’’
PunjabKesari

बसपा सांसद रितेश पांडे ने भी दी देशवासियों को ईद की बधाई 
मायावती के अलावा बहुजन समाज पार्टी के सांसद रितेश पांडे ने भी ईद की बधाई दी, उन्होंटे ट्वीट कर कहा, ‘‘ईद-उल-फि़तर  के अवसर पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। ईद का त्यौहार करुणा और एकता का प्रतीक है 7 इस साल की ईद उन सभी के नाम जो इस महामारी के कारण गंभीर मुसीबतों का सामना कर रहे हंै।’’
PunjabKesari

अमरोहा से बसपा सांसद दानिश अली ने भी दी ईद की बधाई 
अमरोहा से बसपा सांसद कुंवर दानिश अली ने कहा, ‘कोई भी त्यौहार चाहे ईद हो या दिवाली इस सोच के साथ समाज में खुशियाँ नहीं ला सकती है कि धर्म मानव जीवन से ज्यादा महत्वपूर्ण हैं। इसी के साथ दानिश अली ने ईद की मुबारक बाद देते हुए कहा कि हम ईद और दिवाली मुबारक कहते रहे हैं और आगे भी कहते रहेंगे।’

PunjabKesari

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!