IVRI की चौंकाने वाली रिसर्चः बीमार कर सकता है ताजा गौमूत्र, छानकर पीना भी है खतरनाक

Edited By Ajay kumar,Updated: 12 Apr, 2023 08:18 PM

fresh cow urine can make you ill drinking it after filtering is also dangerous

काफी समय से सियासत में छाए गोमूत्र पर देश के शीर्ष पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान आईवीआरआई ने वैज्ञानिक अध्ययन के बाद चौंकाने वाला नतीजा निकाला है कि ताज़े गोमूत्र का सेवन मानव शरीर पर कोई लाभ पहुंचाने के बजाय गंभीर नकारात्मक प्रभाव छोड़ सकता है और...

बरेली: काफी समय से सियासत में छाए गोमूत्र पर देश के शीर्ष पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान आईवीआरआई ने वैज्ञानिक अध्ययन के बाद चौंकाने वाला नतीजा निकाला है कि ताज़े गोमूत्र का सेवन मानव शरीर पर कोई लाभ पहुंचाने के बजाय गंभीर नकारात्मक प्रभाव छोड़ सकता है और इससे टाइफाइड, घाव में सड़न और पेट में बैक्टीरिया का संक्रमण फैल सकता है। वैज्ञानिकों के मुताबिक बीमारियों से बचने के लिए गोमूत्र को बेहतर ढंग से छानकर प्रयोग करना विकल्प हो सकता है लेकिन इसका मानव शरीर पर सकारात्मक प्रभाव निश्चित नहीं है।

PunjabKesari

ताजा मूत्र में खतरनाक बैक्टीरिया
आईसीएआर-आईवीआरआई के जीवाणु विज्ञान विभाग के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. भोजराज सिंह के मुताबिक शोध में पता चला है कि गाय के ताजा मूत्र में खतरनाक बैक्टीरिया होते हैं। उन्होंने बताया कि उनके नेतृत्व में पीएचडी कर रहे संस्थान के तीन छात्रों ने स्थानीय डेयरियों पर जून 2022 से अक्टूबर 2022 तक गाय और भैंस की विभिन्न प्रजातियों के साथ मनुष्य के ताजा मूत्र पर शोध किया है। इनमें गाय की साहीवाल, थारपारकर और क्रॉस ब्रीड वृंदावनी प्रजाति के साथ भैंस की मुर्रा प्रजाति शामिल थीं। रिसर्च के दौरान मूत्र के 73 नमूनों का वैज्ञानिक विश्लेषण किया गया है।

PunjabKesari

गोमूत्र में 14 हानिकारक बैक्टीरिया, कई घातक-
रिसर्च में पता चला कि गोमूत्र के नमूनों में ई-कोलाई, क्लेबसिएला न्यूमोनिया, एरोमोनास, एसिनेटोबैक्टर जैसे घातक बैक्टीरिया के साथ कम से कम 14 तरह के हानिकारक बैक्टीरिया होते हैं जो पेट में संक्रमण का कारण बन सकते हैं।

गोमूत्र की तुलना में भैंस का मूत्र ज्यादा जीवाणुरोधी-
.वैज्ञानिकों के मुताबिक भैंस के मूत्र की जीवाणुरोधी गतिविधि गायों की तुलना में कहीं अधिक बेहतर है। भैंस के मूत्र में एस एपिडर्मिंडिस और ई रैपोंटिसी जैसे बैक्टीरिया का काफी अधिक प्रभाव है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!