Edited By Anil Kapoor,Updated: 22 Mar, 2025 10:47 AM

Pratapgarh News: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जहां एक पिता ने अपने बेटे को आपराधिक गतिविधियों में शामिल कर लिया। 9वीं कक्षा में पढ़ने वाला अंश शुक्ला अपने पिता अतुल शुक्ला के...
Pratapgarh News: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जहां एक पिता ने अपने बेटे को आपराधिक गतिविधियों में शामिल कर लिया। 9वीं कक्षा में पढ़ने वाला अंश शुक्ला अपने पिता अतुल शुक्ला के साथ मिलकर लूटपाट की वारदातों को अंजाम देता था। दोनों ने मिलकर घर में एसी और इनवर्टर खरीद लिया, जिससे उनके परिवार का रहन-सहन अचानक से बदल गया।
जानिए, क्या है पूरा मामला?
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पिता-पुत्र की जोड़ी ने 13 मार्च को एक गंभीर लूट की घटना को अंजाम दिया। उस दिन, जब भाई-बहन बाइक से घर लौट रहे थे, तब उन्होंने सड़क पर खड़े होकर उन्हें तमंचा दिखाया और बहन का मोबाइल और पर्स लूट लिया। इस दौरान उन्होंने बहन को गोली भी मारी, जिससे वह घायल हो गई। पुलिस ने जब इस मामले की जांच शुरू की, तो पता चला कि लूट के दौरान पिता-पुत्र को करीब 60,000 रुपए मिले थे, जिससे उन्होंने घर के लिए एसी और इनवर्टर खरीदे। लेकिन रात के समय पुलिस ने दोनों को घेर लिया। जबकि अंश फरार हो गया और अतुल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
ऑपरेशन लंगड़ा के दौरान, मुठभेड़ में अतुल के पैर में लगी गोली
बताया जा रहा है कि पुलिस के ऑपरेशन लंगड़ा के दौरान, मुठभेड़ में अतुल के पैर में गोली लग गई। उसे तुरंत मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। पुलिस ने उसके पास से लूट के 8,600 रुपए, बाइक और तमंचा बरामद किया। इस घटना पर एएसपी संजय रॉय ने कहा कि अतुल के खिलाफ पहले से लूट के 3 मुकदमे दर्ज थे। उन्होंने बताया कि यह मामला काफी गंभीर है और पुलिस इस मामले में अंश की तलाश कर रही है।
फरार बेटे की गिरफ्तारी के लिए प्रयास लगातार जारी
गौरतलब है कि 13 मार्च को शाम 4 बजे, जब भाई-बहन होली पर घर लौट रहे थे, तब बाइक सवार 2 बदमाशों ने उन्हें रोका और लूट की वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान बहन को गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने मामले की गहराई से जांच शुरू कर दी है और फरार बेटे की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी है।