Edited By Imran,Updated: 30 Oct, 2024 06:14 PM
अयोध्या में सीएम योगी ने दीप जलाकर भव्य दीपोत्सव समारोह का शुभारंभ कर दिया है। अयोध्या में सरयू नदी के किनारे भव्य दीपोत्सव समारोह देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौजूद हैं।
दीपोत्सव समारोह: अयोध्या में सीएम योगी ने दीप जलाकर भव्य दीपोत्सव समारोह का शुभारंभ कर दिया है। अयोध्या में सरयू नदी के किनारे भव्य दीपोत्सव समारोह देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौजूद हैं। अयोध्या में आज दीपोत्सव के दौरान सरयू नदी के किनारे घाटों को रोशन करने के लिए 25 लाख दीये जलाए जा रहे हैं।
अयोध्या में दीपोत्सव को लेकर उत्तर प्रदेश के मंत्री स्वतंत्र देव ने कहा कि पीएम मोदी और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में 500 सालों बाद भगवान राम अपने जन्मस्थान पर बैठे हैं। प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार दीपोत्सव मनाया जा रहा है। बड़े पैमाने पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
अयोध्या जैसा काशी और मथुरा भी होगा: CM
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिस तरह की भव्यता आज अयोध्या में है वैसी ही भव्यता काशी और मथुरा में हो। देश की हर धार्मिक नगरी में उत्सव जैसा माहौल हो।