Edited By Anil Kapoor,Updated: 25 Aug, 2024 02:48 PM
Bulandshahr News:(वरुण शर्मा) उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां मॉर्निंग वॉक पर गए एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी। मौत की खबर सुनने के बाद प्रॉपर्टी डीलर के घर में कोहराम मच गया। सूचना...
Bulandshahr News:(वरुण शर्मा) उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां मॉर्निंग वॉक पर गए एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी। मौत की खबर सुनने के बाद प्रॉपर्टी डीलर के घर में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर एसएसपी समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए।
साइकिल से सैर पर निकले प्रापर्टी डीलर की हत्या
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सिकंदराबाद थाना क्षेत्र के गुलावठी रोड स्थित इदरीश कॉलोनी निवासी यासीन रोजाना की तरह साइकिल पर सवार होकर मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे। जब वह कॉलोनी से निकल कर रोड पर पहुंचे तभी घात लगाए बैठे बदमाशों ने फायरिंग कर दी। घटना में यासीन की मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एसपी घटनास्थल पर पहुंचे। एसएसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। वहीं पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिवार की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस कर रही है मामले की जांच
वहीं इस मामले में और अधिक जानकारी देते हुए एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि मॉर्निंग वॉक पर घूम रहे यासीन नाम के व्यक्ति की बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी है। परिवार की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। परिजन जिन्होंने सलीम नाम के व्यक्ति पर हत्या के आशंका जताते हुए तहरीर दी थी। पूछताछ में पता चला है कि सलीम ने मृतक यासीन पर पहले भी कई मुकदमे दर्ज कर रखे थे। सलीम बेटी की शादी हुई थी, जिसका फैसला मृतक यासीन नहीं होने दे रहा था। जिसके चलते हत्या करने का आरोप लगाया गया है।