UP: मोदी की सुनामी में विपक्ष हुआ हवा-हवाई, जानिए 80 सीटों पर कहां-कहां खिला कमल

Edited By Deepika Rajput,Updated: 24 May, 2019 12:05 PM

bjp gets 62 seats in uttar pradesh

भ्रष्टाचार, गरीबी, बेरोजगारी, आतंकवाद और नक्सलवाद का जड़ से खात्मा कर नए भारत के निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प पर भरोसा जताते हुए उत्तर प्रदेश ने बीजेपी को प्रचंड बहुमत के साथ देश में दोबारा सरकार बनाने का जनादेश दिया है।

लखनऊः भ्रष्टाचार, गरीबी, बेरोजगारी, आतंकवाद और नक्सलवाद का जड़ से खात्मा कर नए भारत के निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प पर भरोसा जताते हुए उत्तर प्रदेश ने बीजेपी को प्रचंड बहुमत के साथ देश में दोबारा सरकार बनाने का जनादेश दिया है। देश की राजनीति में अहम भूमिका निभाने वाले इस राज्य की 80 लोकसभा सीटों में से 62 पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है। बीजेपी के सहयोगी अपना दल को 2 सीटें मिलीं हैं। वहीं गठबंधन ने 15 (बसपा-10, सपा-5) और कांग्रेस ने 1 सीट पर जीत हासिल की। सपा-बसपा गठबंधन के बावजूद यूपी में बीजेपी को इस बार 49.5% वोट मिले।

इन सीटों पर बीजेपी ने खिलाया कमल
1. बाराबंकीः
बाराबंकी संसदीय सीट से बीजेपी के उपेन्द्र सिंह रावत ने सपा के राम सागर रावत को 1,10,140 मतों से पराजित किया।
2. हमीरपुरः हमीरपुर संसदीय सीट से बीजेपी के कुवंर पुष्पेन्द्र सिंह चंदेल ने बसपा के दिलीप कुमार सिंह 2,48,652 मतों से पराजित किया।
3. फतेहपुर सीकरीः फतेहपुर सीकरी संसदीय सीट से बीजेपी के राज कुमार चाहर ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर को 4,95,65 मतों से पराजित किया।
4. भदोहीः भदोही संसदीय सीट से बीजेपी के रमेश चंद्र ने बसपा के रंगनाथ मिश्र को 43,615 मतों से पराजित किया।
5. चंदौलीः चंदौली संसदीय सीट से बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेन्द्र नाथ पांडेय ने सपा के संजय सिंह चौहान को 13 हजार 959 मतों से पराजित किया।
6. धौरहराः धौरहरा संसदीय सीट से बीजेपी की रेखा वर्मा ने बसपा के अरशद इलियास सिद्दीकी को 1,60,611 मतों से पराजित किया।
7. फैजाबादः फैजाबाद संसदीय सीट से बीजेपी के मुकेश राजपूत ने बसपा के मनोज अग्रवाल को 2,21,702 मतों से पराजित किया।
8. सलेमपुरः सलेमपुर से बीजेपी के मौजूदा सांसद एवं प्रत्याशी रविन्दर कुशवाहा ने गठबंधन उम्मीदवार बसपा के आरएस कुशवाहा को 112477 वोटों से पराजित किया।
9. जालौनः जालौन सीट से बीजेपी उम्मीदवार भानु प्रताप सिंह ने गठबंधन प्रत्याशी बसपा के अजय सिंह को 158377 वोटों से हराया।
10. कुशीनगरः कुशीनगर संसदीय सीट से बीजेपी के विजय कुमार दुबे ने सपा के एनपी कुशवाहा उर्फ नथुनी प्रसाद कुशवाहा को 3,37,560 मतों से पराजित किया।
11. इलाहाबादः इलाहाबाद संसदीय सीट पर बीजेपी की डॉ. रीता बहुगुणा जोशी ने सपा के राजेन्द्र सिंह पटेल को 184275 मतों से पराजित किया।
12. मिश्रिखः मिश्रिख संसदीय सीट से बीजेपी के अशोक कुमार रावत ने बसपा के डॉ. नीलू सत्यार्थी को 1,672 मतों से पराजित किया।
13. अकबरपुरः अकबरपुर संसदीय सीट से बीजेपी के देवेन्द्र सिंह भोले ने बसपा के निशा सचान को 2,75,142 मतों से पराजित किया।
14. संतकबीरनगरः संतकबीरनगर संसदीय सीट से बीजेपी के प्रवीन कुमार निषाद ने बसपा के भीष्म शंकर को 35,749 मतों से पराजित किया।
15. मोहनलालगंजः मोहनलालगंज संसदीय सीट से बीजेपी के कौशाल किशोर ने बसपा के सी एल वर्मा को 90,229 मतों से पराजित किया।
16 प्रतापगढ़ः प्रतापगढ़ संसदीय सीट से बीजेपी के संगल लाल गुप्ता ने बसपा के अशोक त्रिपाठी को 1,17,752 मतों से पराजित किया।
17. मेरठः मेरठ संसदीय सीट से बीजेपी के राजेश अग्रवाल ने बसपा के हाजी मौहम्मद याकूब को 4,724 मतों से पराजित किया।
18. डुमरियागंजः डुमरियागंज संसदीय सीट से बीजेपी के जगदम्बिका पाल ने बसपा के आफताब आलम को 1,5,321 मतों से पराजित किया।
19. महराजगंजः महराजगंज संसदीय सीट से बीजेपी के पंकज चौधरी ने सपा के अखिलेश को 3,40,424 मतों से पराजित किया।
20. मछलीशहरः संसदीय सीट से बीजेपी के भोलानाथ बीपी सरोज ने बसपा के त्रिभुवन राम (टी राम) को 2,90,58 मतों से पराजित किया।
21. बुलदंशहरः बुलदंशहर संसदीय सीट से बीजेपी के भोला सिंह ने बसपा के योगेश वर्मा को 2,90,58 मतों से पराजित किया।
22. झांसीः बुंदेलखंड की बेहद महत्वपूर्ण झांसी संसदीय क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार अनुराग शर्मा ने गठबंधन उम्मीदवार श्याम सुंदर सिंह को लगभग साढे तीन लाख मतों से हराकर जीत दर्ज की।
23. शाहजहांपुरः शाहजहांपुर संसदीय सीट से बीजेपी के अरुण कुमार सागर ने बसपा के अमर चन्द्र जोहर को 2,68,418 मतों से पराजित किया।
24. बागपतः बागपत संसदीय सीट से बीजेपी के डॉ. सत्यपाल सिंह ने राष्ट्रीय लोकदल के जयंत चौधरी को 23,502 मतों से पराजित किया।
25. अमेठीः अमेठी संसदीय सीट से बीजेपी की स्मृति इरानी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को 55,120 मतों से पराजित किया।
26. बदायूंः बदायूं संसदीय सीट से बीजेपी की डॉ. संघमित्रा मौर्या ने सपा के धर्मेन्द यादव को 18,454 मतों से पराजित किया।
27. आंवलाः आंवला संसदीय सीट से बीजेपी के धर्मेन्द्र कश्यप ने सपा की रुचिवीरा को 1,13,743 मतों से पराजित किया।
28. इटावाः इटावा संसदीय सीट से बीजेपी के डॉ. रामशंकर कठेरिया ने सपा के कमलेश कुमार को 64 हजार 437 मतों से पराजित किया।
29. खीरीः खीरी संसदीय सीट से बीजेपी के अजय कुमार ने सपा की डॉ. पूर्वी वर्मा को 2,18,807 मतों से पराजित किया।
30. कानपुरः कानपुर संसदीय सीट से बीजेपी के सत्यदेव पचौरी ने कांग्रेस के श्रीप्रकाश जायसवाल को 1,55,33 मतों से पराजित किया।
31. कैसरगंजः कैसरगंज संसदीय सीट से बीजेपी ब्रजभूषण शरण सिंह ने बसपा के चंद्र देव राम यादव को 2 लाख 61 हजार 601 मतों से पराजित किया।
32. मथुराः मथुरा संसदीय सीट से बीजेपी की हेमामालिनी ने राष्ट्रीय लोकदल के कुंवर नरेन्द्र सिंह को 2,93,471 मतों से पराजित किया।
33. गाजियाबादः गाजियाबाद संसदीय सीट से बीजेपी के विजय कुमार सिंह ने सपा के सुरेश बघोल को 5 लाख एक हजार 500 मतों से पराजित किया।
34. गौतमबुद्धनगरः गौतमबुद्धनगर संसदीय सीट से बीजेपी के डॉ. महेश शर्मा ने बसपा के सतवीर को 3,36,922 मतों से पराजित किया।
35. फिरोजाबादः फिरोजाबाद संसदीय सीट से बीजेपी के डॉ. चन्द्रसेन जादौन ने सपा के अक्षय यादव को 28,781 मतों से पराजित किया।
36. फूलपुरः फूलपुर संसदीय सीट से बीजेपी की केसरी देवी पटेल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सपा के पंधारी यादव को 1,71 ,968 मतों से पराजित किया।
37. वाराणसीः वाराणसी से प्रत्याशी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा-बसपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी सपा की शालिनी यादव को 4,79,505 मतों से परास्त किया।
38. लखनऊः लखनऊ सीट से बीजेपी उम्मीदवार केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने अपनी निकटतम प्रत्याशी सपा की पूनम सिन्हा को 347302 मतों से हराया।
39. सुलतानपुरः सुलतानपुर से बीजेपी उम्मीदवार केन्द्रीय महिला एवं परिवार कल्याण मंत्री मेनका गांधी ने कड़े संघर्ष के बाद गठबंधन प्रत्याशी बसपा के चंद्रभद्र सिंह 'सोनू' को 14526 मतों से हराया।
40. पीलीभीतः पीलीभीत सीट से बीजेपी प्रत्याशी वरुण गांधी ने गठबंधन प्रत्याशी सपा के हेमराज वर्मा को 2,55,627 मतों से हराया।
41. आगराः आगरा सीट से बीजेपी के सत्यपाल सिंह बघेल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी गठबंधन उम्मीदवार बसपा के मनोज कुमार सोनी को 211546 मतों से हराया।
42. बरेलीः बरेली सीट से केंद्रीय मंत्री बीजेपी प्रत्याशी संतोष कुमार गंगवार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी गठबंधन प्रत्याशी सपा के भगवत शरण गंगवार को 167282 वोटों से पराजित किया।
43. बस्तीः बस्ती सीट से बीजेपी उम्मीदवार हरिश्चंद्र उर्फ़ हरीश द्विवेदी ने गठबंधन उम्मीदवार बसपा के राम प्रसाद चौधरी को 30354 मतों से हराया।
44. देवरियाः देवरिया सीट से बीजेपी के रमापति राम त्रिपाठी ने गठबंधन उम्मीदवार बसपा के विनोद कुमार जायसवाल को 249931 मतों से हराया।
45. एटाः एटा सीट से मौजूदा सांसद बीजेपी प्रत्याशी राजवीर सिंह ने गठबंधन उम्मीदवार सपा के कुंवर देवेंद्र सिंह यादव को 122670 मतों से शिकस्त दी।
46. फतेहपुरः केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने फतेहपुर सीट से गठबंधन उम्मीदवार बसपा के सुखदेव प्रसाद वर्मा को 198205 मतों से हराया।
47. कैरानाः कैराना लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी प्रदीप कुमार ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी गठबंधन उम्मीदवार सपा की तबस्सुम हसन को 92160 मतों से शिकस्त दी।
48. कन्नौजः कन्नौज सीट से बीजेपी प्रत्याशी सुब्रत पाठक ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी गठबंधन उम्मीदवार सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव की पत्‍नी डिंपल यादव को 12353 वोटों से हराया।
49. मुजफ्फरनगरः मुजफ्फरनगर सीट से मौजूदा सांसद बीजेपी प्रत्याशी संजीव कुमार बालियान ने गठबंधन उम्मीदवार राष्ट्रीय लोक दल प्रमुख चौधरी अजित सिंह को 6526 मतों से हराया।
50. सीतापुरः सीतापुर सीट से बीजेपी उम्मीदवार मौजूदा सांसद राजेश वर्मा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी गठबंधन प्रत्याशी बसपा के नकुल दुबे को 100833 मतों से शिकस्त दी।
51. बलियाः बलिया सीट से बीजेपी उम्मीदवार वीरेन्द्र सिंह मस्त ने गठबंधन प्रत्याशी सपा के सनातन पाण्डेय को 15519 मतों से परास्त किया।
52. बांसगांवः बांसगांव सीट से बीजेपी उम्मीदवार कमलेश पासवान ने गठबंधन प्रत्याशी बसपा के सदल प्रसाद को 153468 वोटों से पराजित किया।
53. गोरखपुरः भोजपुरी फिल्मों में सफलता के नए आयाम स्थापित करने वाले बीजेपी प्रत्याशी रविन्द्र श्याम नारायण शुक्ल उर्फ रवि किशन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रतिष्ठा बरकरार रखते हुए अपनेप्रतिद्वंदी सपा प्रत्याशी राम भुआल निषाद को 3 लाख 8 हजार वोटों से पराजित किया।
54. फर्रुखाबादः फर्रुखाबाद सीट से बीजेपी प्रत्याशी मुकेश राजपूत ने गठबंधन उम्मीदवार बसपा के मनोज अग्रवाल को 221702 मतों से परास्त किया। कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद को मात्र 55258 वोट ही मिल सके।
55. गोण्डाः गोण्डा से बीजेपी उम्मीदवार कीर्तिवर्धन सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी गठबंधन प्रत्याशी सपा के विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह को 166360 मतों से हराया।
56. कौशाम्बीः कौशाम्बी से बीजेपी के विनोद कुमार सोनकर ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी गठबंधन प्रत्याशी सपा के इंद्रजीत सरोज को 38722 मतों से पराजित किया।
57. हाथरसः हाथरस से बीजेपी प्रत्याशी राजवीर दिलेर ने गठबंधन प्रत्याशी सपा के रामजी लाल सुमन को 260208 मतों से हराया।
58. उन्नावः उन्नाव से बीजेपी प्रत्याशी साक्षी महाराज ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी गठबंधन उम्मीदवार सपा के अरुण शंकर शुक्ला को 4,956 मतों से हराया।
59. अलीगढ़ः अलीगढ़ से बीजेपी प्रत्याशी मौजूदा सांसद सतीश कुमार गौतम ने सपा-बसपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी बसपा के अजीत बालियान को 229261 मतों से हराया।
60. बांदाः बांदा से बीजेपी के आरके सिंह पटेल ने गठबंधन प्रत्याशी सपा के श्यामाचरण गुप्ता को 58938 मतों से पराजित किया।
61. बहराइचः बहराइच लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अक्षयवर लाल ने अपने निकटतम प्रत्याशी सपा-बसपा-रालोद गठबंधन के शब्बीर वाल्मीकि को लगभग 1,28,669 मतों से हराया।
62. हरदोईः हरदोई सीट से बीजेपी उम्मीदवार जय प्रकाश ने गठबंधन उम्मीदवार सपा की ऊषा वर्मा को 132474 वोटों से हराया।
63. मिर्जापुरः मिर्जापुर से बीजेपी के सहयोगी अपना दल-सोनेलाल की प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने गठबंधन उम्मीदवार सपा के राम चरित्र निषाद को 232008 से परास्त किया।
64. राबर्ट्सगंजः राबर्ट्सगंज सीट से बीजेपी के सहयोगी दल अपना दल-सोनेलाल के पकौड़ीलाल कोल ने गठबंधन प्रत्याशी सपा के भाई लाल कोल को 54336 मतों से हराया। पिछली बार यह सीट भाजपा ने जीती थी।

मायावती के खाते में गईं ये सीटें
1. नगीनाः नगीना सीट से गठबंधन प्रत्याशी बसपा के गिरीश चंद्र ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी मौजूदा सांसद बीजेपी के डॉक्टर यशवंत सिंह को 166832 मतों से पराजित किया।
2. घोसीः घोसी सीट से गठबंधन उम्मीदवार बसपा के अतुल कुमार सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी के मौजूदा सांसद हरिनारायण राजभर को 122568 मतों से हराया।
3. अमरोहाः अमरोहा सीट से गठबंधन प्रत्याशी बसपा के दानिश अली ने बीजेपी के मौजूदा सांसद एवं उम्मीदवार कंवर सिंह तंवर को 63248 मतों से हराया।
4. श्रावस्तीः श्रावस्ती सीट से गठबंधन प्रत्याशी बसपा के राम शिरोमणि ने कड़ी टक्कर में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी उम्मीदवार दद्दन मिश्रा को 5320 मतों से हराया।
5. अम्बेडकरनगरः अम्बेडकरनगर संसदीय सीट से बसपा के रितेश पाण्डेय ने बीजेपी के मुकुट बिहारी को 95,880 मतों से पराजित किया।
6. सहारनपुरः सहारनपुर सीट से गठबंधन प्रत्याशी बसपा के हाजी फजलुर्रहमान ने बीजेपी के मौजूदा सांसद राघव लखनपाल को 22417 मतों से हराया।
7. बिजनौरः बिजनौर संसदीय सीट से बसपा के मलूक नागर ने बीजेपी के राजा भारतेन्द्र सिंह को 69,941 मतों से पराजित किया।
8. लालगंजः लालगंज संसदीय सीट से बसपा की संगीता आजाद ने बीजेपी की नीलम सोनकर को 1,61,597 मतों से पराजित किया।
9. जौनपुरः जौनपुर सीट से गठबंधन प्रत्याशी बसपा के श्याम सिंह यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी प्रत्याशी एवं वर्तमान सांसद डॉ. कृष्ण प्रताप सिंह को 80754 वोट से पराजित किया।
10. गाजीपुरः गाजीपुर संसदीय सीट से बसपा के अफजाल अंसारी ने बीजेपी के मनोज सिन्हा को 1,19,392 मतों से पराजित किया।

सपा के खाते में गईं ये सीटें
1. आजमगढ़ः आजमगढ़ संसदीय सीट से सपा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी के दिनेश यादव निरहुआ को 2,59,874 मतों से पराजित किया।
2. रामपुरः रामपुर सीट से गठबंधन उम्मीदवार वरिष्ठ सपा नेता आजम खान ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी की जयाप्रदा को 109997 मतों से शिकस्त दी।
3. मुरादाबादः मुरादाबाद से गठबंधन प्रत्याशी सपा के डॉक्टर एसटी हसन ने बीजेपी के मौजूदा सांसद कुंवर सर्वेश कुमार को 97878 मतों से पराजित किया। 
4. संभलः संभल संसदीय सीट से सपा के डॉ. शफीकुरर्रहमान बर्क ने बीजेपी के परमेश्वर लाल सैनी को 1,14,826 मतों से पराजित किया।
5. मैनपुरीः मैनपुरी संसदीय सीट से सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने बीजेपी के प्रेम सिंह शाक्य को 94,389 मतों से पराजित किया।

कांग्रेस के खाते में आई रायबरेली सीट
रायबरेलीः संप्रग अध्यक्ष और कांग्रेस की पूर्व प्रमुख सोनिया गांधी ने रायबरेली लोकसभा सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह को 1 लाख 67 हजार मतों से हराया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!