महाकुंभ भगदड़ मामले में मिला साजिश वाला एंगल !, जांच में जुटी STF की टीम
Edited By Ramkesh,Updated: 02 Feb, 2025 01:00 PM

मौनी अमावस्या पर मची भगदड़ के मामले में साजिश की आशंका जताई गई है। STF की टीमें साजिश के एंगल पर जांच करने में जुट गई हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक घटना के बाद से कई मोबाइल फोन बंद है। ऐसे में उन फोन की एसटीएफ जांच कर सकती है। बताया जा रहा...
प्रयागराज: मौनी अमावस्या पर मची भगदड़ के मामले में साजिश की आशंका जताई गई है। STF की टीमें साजिश के एंगल पर जांच करने में जुट गई हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक घटना के बाद से कई मोबाइल फोन बंद है। ऐसे में उन फोन की एसटीएफ जांच कर सकती है। बताया जा रहा है कि संगम नोज के आसपास सक्रिय मोबाइल नंबरों को खंगाला जा रहा है। इसमें घटना के समय वहां सक्रिय 16 हज़ार से भी ज्यादा मोबाइल नंबरों का डाटा खंगाला जा रहा है। इस इस प्रकरण की बहुत ही गहनता से जांच की जा रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही घटना का कारण स्पष्ट हो जाएगा। वहीं मामले की जांच न्यायिक आयोग की टीम भी अपने स्तर से कर रही है।
आप को बता दें कि आप को बता दें कि संगम नोज पर मची भगदड़ में 30 लोगों की मौत हो गई थी जिसमें से 25 की पहचान हो गई है। 60 घायलों हो गए थे। इस घटना को लेकर डीआईजी, महाकुंभ नगर मेला क्षेत्र वैभव कृष्ण ने दी थी। उसके सीएम योगी ने मृतक के परिजनों के प्रति गहरा दुख व्यक्त किया था। उसके बाद उन्होंने मृतक के परिजनों को 25 - 25 लाख रुपए की आर्थिक मदद का ऐलान किया था। फिलहाल घटना की हर अस्तर से उत्तर प्रदेश सरकार जांच करा रही है। हालांकि जांच के बाद ही साफ होगा कि हादसा कैसे हुआ।
ये भी पढ़ें:- पूज्य संतों के धैर्य के आगे विफल हुए सनातन के विरोधी : योगी आदित्यनाथ
प्रयागराज : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को मौनी अमावस्या के अमृत स्नान से पहले हुई भगदड़ की घटना के बाद संयमित आचरण के लिए संतों और अखाड़ों की शनिवार को तारीफ की। उन्होंने किसी का नाम लिए बगैर महाकुंभ की आभा धूमिल करने का प्रयास करने वालों की आलोचना भी की।
Related Story

इमाम की धमकी से दहशत: 'फिलिस्तीन के लिए पैसे दो, वरना फतवा पक्का', बिजनौर के इमाम पर FIR दर्ज.....

बुलंदशहर में हैवानियत की हदें पार: 60 साल के बुजुर्ग ने 13 साल की बच्ची से किया रे*प, जांच में जुटी...

अफवाह या आतंकी साजिश? आगरा एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, पूरी रात चला सर्च ऑपरेशन लेकिन नहीं...

वंदे भारत ट्रेन में हाथापाई मामले में बीजेपी विधायक ने दर्ज कराई शिकायत, CCTV फुटेज खंगालने में...

स्कूल प्रबंधक की नृशंस हत्या : कुल्हाड़ी से किए एक के बाद एक कई वार, सिर धड़ से हुआ अलग, दहशत से...

'जब प्यार ही अधूरा रह गया, तो जीने का क्या मतलब...', नौ साल का प्यार ठुकराया- लिख फंदे पर झूल गया...

जिसे मरा हुआ समझकर किया था अंतिम संस्कार, तीन महीने बाद जिंदा मिली लड़की, पूरा मामला उड़ा देगा होश

दुल्हन निकली धोखेबाज! ससुराल में डेढ़ महीने की मोहब्बत...फिर एक रात पत्नी ने किया ऐसा कांड कि सदमे...

500 निकाले, 1100 मिले! आगरा में ATM बना 'पैसा उगलने वाली मशीन' – मच गई लूट... पुलिस के छूटे पसीने

दिल दहलाने वाली वारदात: 9 बच्चों की मां ने प्रेमी संग मिल पति को उतारा मौत के घाट, 8 दिन बाद जंगल...