महाकुंभ भगदड़ मामले में मिला साजिश वाला एंगल !, जांच में जुटी STF की टीम
Edited By Ramkesh,Updated: 02 Feb, 2025 01:00 PM
मौनी अमावस्या पर मची भगदड़ के मामले में साजिश की आशंका जताई गई है। STF की टीमें साजिश के एंगल पर जांच करने में जुट गई हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक घटना के बाद से कई मोबाइल फोन बंद है। ऐसे में उन फोन की एसटीएफ जांच कर सकती है। बताया जा रहा...
प्रयागराज: मौनी अमावस्या पर मची भगदड़ के मामले में साजिश की आशंका जताई गई है। STF की टीमें साजिश के एंगल पर जांच करने में जुट गई हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक घटना के बाद से कई मोबाइल फोन बंद है। ऐसे में उन फोन की एसटीएफ जांच कर सकती है। बताया जा रहा है कि संगम नोज के आसपास सक्रिय मोबाइल नंबरों को खंगाला जा रहा है। इसमें घटना के समय वहां सक्रिय 16 हज़ार से भी ज्यादा मोबाइल नंबरों का डाटा खंगाला जा रहा है। इस इस प्रकरण की बहुत ही गहनता से जांच की जा रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही घटना का कारण स्पष्ट हो जाएगा। वहीं मामले की जांच न्यायिक आयोग की टीम भी अपने स्तर से कर रही है।
आप को बता दें कि आप को बता दें कि संगम नोज पर मची भगदड़ में 30 लोगों की मौत हो गई थी जिसमें से 25 की पहचान हो गई है। 60 घायलों हो गए थे। इस घटना को लेकर डीआईजी, महाकुंभ नगर मेला क्षेत्र वैभव कृष्ण ने दी थी। उसके सीएम योगी ने मृतक के परिजनों के प्रति गहरा दुख व्यक्त किया था। उसके बाद उन्होंने मृतक के परिजनों को 25 - 25 लाख रुपए की आर्थिक मदद का ऐलान किया था। फिलहाल घटना की हर अस्तर से उत्तर प्रदेश सरकार जांच करा रही है। हालांकि जांच के बाद ही साफ होगा कि हादसा कैसे हुआ।
ये भी पढ़ें:- पूज्य संतों के धैर्य के आगे विफल हुए सनातन के विरोधी : योगी आदित्यनाथ
प्रयागराज : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को मौनी अमावस्या के अमृत स्नान से पहले हुई भगदड़ की घटना के बाद संयमित आचरण के लिए संतों और अखाड़ों की शनिवार को तारीफ की। उन्होंने किसी का नाम लिए बगैर महाकुंभ की आभा धूमिल करने का प्रयास करने वालों की आलोचना भी की।
Related Story
UP News: यूपी STF ने एक लाख के इनामी समेत 4 बदमाश को एनकाउंटर में किया ढेर
महाकुंभ में मची भगदड़ पर अखिलेश ने उठाए सवाल, जानिए किसे बताया हादसे का जिम्मेदार
4 बदमाशों का एनकाउंटर कर शहीद हुए STF इंस्पेक्टर को CM योगी ने दी श्रद्धाजंलि, परिजनों को 50 लाख और...
प्रधानाचार्य हत्याकांड के आरोपी को STF ने दबोचा, दिनदहाड़े किया था मर्डर, पांच लाख की सुपारी के...
महाकुंभ की घटना पर यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने जताया दुख, भगदड़ में मारे गए लोगों के प्रति...
महाकुंभ में भगदड़: शिवपाल ने CM योगी से मांगा इस्तीफा, सरकारी व्यवस्था पर उठाया सवाल
महाकुंभ में भगदड़ के बाद परिजन ने शव का हाथ नहीं छोड़ा, डर था कहीं बॉडी खो न जाए
महाकुंभ में भगदड़ के बाद हुए 5 बड़े बदलाव, पूरा मेला क्षेत्र No-Vehicle Zone घोषित, VVIP पास रद्द...
महाकुंभ भगदड़: CM योगी ने बुलाई इमरजेंसी बैठक, मुख्यमंत्री आवास पर DGP-ADG की मौजूदगी में हो रही...
महाकुंभ मेले में तैनात दरोगा की मौत: भगदड़ के दौरान कर रहे थे ड्यूटी, मौत की जानिए क्या रही वजह