Edited By Anil Kapoor,Updated: 23 Aug, 2024 02:54 PM
Agra News: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर सरकार से लेकर प्रशासन तक काफी ज्यादा मुस्तैद नजर आ रहे हैं। पिछली बार हुई गलती से सीख लेकर इसबार सरकार हर वो मुमकिन कदम उठा रही है, जिससे पेपर लीक न हो और साथ ही हर को मुमकीन कदम ....
Agra News: (मानवेंद्र मल्होत्रा) उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर सरकार से लेकर प्रशासन तक काफी ज्यादा मुस्तैद नजर आ रहे हैं। पिछली बार हुई गलती से सीख लेकर इसबार सरकार हर वो मुमकिन कदम उठा रही है, जिससे पेपर लीक न हो और साथ ही हर को मुमकीन कदम उठा रही है। जिससे कोई परीक्षा में नकल न कर पाए।
AI की मदद से पकड़े जाएंगे सॉल्वर-नकलची
इसी को ध्यान में रखते हुए यूपी सररकार इसबार AI की मदद ले रही है। जहां परीक्षा को लेकर सुरक्षा को पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। वहीं अब सॉल्वर पकड़ने के लिए AI की मदद ली गई है ताकि कोई परीक्षा में नकल न कर सके। इतना ही नहीं अगर बात आगरा की करें तो आगरा के 27 परीक्षा केंद्रों पर 840 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। 540 पुलिस कर्मी सुरक्षा में तैनात किए गए हैं। एसटीएफ, एलआईयू, SOG, क्राइम ब्रांच, इंटेलीजेंस, सर्विलांस, साइबर सभी को अलर्ट किया गया है। इस बार जांच तीन स्तरों पर होगी।
CCTV कैमरों की नजर में हो रही है परीक्षा
वहीं बदले हुए चेहरे को पकड़ने के लिए AI की मदद ली जाएगी। प्रवेश पत्र पर लगी फोटो और परीक्षा देने आए अभ्यर्थी के चेहरे का मिलान AI से किया जाएगा। इसके लिए एक प्राइवेट सुरक्षा एजेंसी हॉयर की गई है। परीक्षा कक्ष में अभ्यर्थियों की टेबलेट से फोटो ली जाएगी। AI से ये पता चलेगा कि अभ्यर्थी ने अपना रूप तो नहीं बदला है, प्रवेश पत्र फोटो मिक्सिंग करके तो नहीं लगाई गई है। पिछली बार ऐसे मामले भी सामने आए थे जब अभ्यर्थी दोबारा दूसरे नाम से परीक्षा देने आए थे.। किसी दूसरे के बदले परीक्षा देने आए थे, पुलिस भर्ती परीक्षा के नोडल अधिकारी सैयद अली अब्बास ने बताया कि पिछली परीक्षा में सामने आई बातों के मद्देनजर सुरक्षा चक्र तैयार किया गया है।
परीक्षा केंद्रों पर लगाए गए हैं पुलिसकर्मी
आपको बता दें कि यहीं यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा फरवरी महीने में की गई थी, लेकिन उस वक्त परीक्षा का पेपर लीक को गया था... लेकिन अब इसबार सरकार हर मुमकीन कोशिश कर कर रही है कि पेपर लीक न हो। बता दें कि 23,24,25,30 31 अगस्त को ये परीक्षा कराई जाएगी, जिसमें करीब 48 लाख छात्र परीक्षा देंगे।