Edited By Anil Kapoor,Updated: 20 Mar, 2025 07:14 AM

Bijnor News: उत्तर प्रदेश में बिजनौर जिले के नूरपुर क्षेत्र में स्थित आदर्श नशा मुक्ति केंद्र में एक युवक की हत्या का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। मृतक युवक का नाम फैसल है, जिसे 25 फरवरी 2025 को नशा छुड़ाने के लिए भर्ती .....
Bijnor News: उत्तर प्रदेश में बिजनौर जिले के नूरपुर क्षेत्र में स्थित आदर्श नशा मुक्ति केंद्र में एक युवक की हत्या का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। मृतक युवक का नाम फैसल है, जिसे 25 फरवरी 2025 को नशा छुड़ाने के लिए भर्ती कराया गया था।
नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती युवक की हत्या
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, केंद्र में रात के समय पहले से भर्ती 2 युवकों गौरव और अमित का फैसल के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया। फिर धीरे-धीरे विवाद बढ़ते-बढ़ते मारपीट में बदल गया, जिसमें गौरव और अमित ने फैसल की बुरी तरह पिटाई की। इसके बाद, उन्होंने फैसल का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि हत्या की पूरी घटना नशा मुक्ति केंद्र में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें दोनों आरोपी फैसल को मारते हुए दिखाई दे रहे हैं। हत्या के बाद, आरोपियों ने फैसल के शव को घसीटते हुए केंद्र के पीछे एक मैदान में फेंक दिया।
पूरी घटना CCTV कैमरे में हो गई कैद
बताया जा रहा है कि सुबह जब नशा मुक्ति केंद्र के स्टाफ को घटना का पता चला, तो उन्होंने तुरंत पुलिस और मृतक के परिवार को सूचित किया। मृतक के पिता शमशुद्दीन की शिकायत पर पुलिस ने अमित और गौरव के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी अपने कब्जे में ले लिया है।
नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती अन्य मरीजों ने लगाए गंभीर आरोप
वहीं अब घटना के बाद, नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती अन्य मरीजों ने हंगामा शुरू कर दिया। उनका आरोप है कि केंद्र में उनके साथ मारपीट की जाती है और उन्हें भूखा रखा जाता है। उन्होंने पुलिस से घर भेजने और जमा किए गए पैसे वापस दिलाने की मांग की है। पुलिस ने पूरे मामले की गंभीरता से जांच का आश्वासन दिया है।