झारखंडः पाकुड़ में 27 किलोग्राम अफीम और एक देशी पिस्तौल के साथ तस्कर गिरफ्तार

Edited By Ajay kumar,Updated: 20 Feb, 2020 09:58 AM

smuggler arrested with 27 kg of opium in pakur

लिट्टीपाड़ा पुलिस ने मंगलवार रात थाना क्षेत्र के करियोडीह हाई स्कूल के पास तेज गति से जा रही एक संदिग्ध कार से 27 किलोग्राम अफीम और एक देशी पिस्तौल के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया।

पाकुड़ः लिट्टीपाड़ा पुलिस ने मंगलवार रात थाना क्षेत्र के करियोडीह हाई स्कूल के पास तेज गति से जा रही एक संदिग्ध कार से 27 किलोग्राम अफीम और एक देशी पिस्तौल के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजीव रंजन सिंह ने बुधवार को संवाददाताओं को बताया कि गिरफ्तार किया गया तस्कर प्रदीप मंडल पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के साकुल्लापुर गांव का रहने वाला है। वह खूंटी जिले के मटियाबांध से अफीम लेकर मालदा जिले के कालियाचक जा रहा था। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि जब्त कार सहित सारा सामान गिरफ्तार तस्कर का है। पुलिस अधीक्षक सिंह ने बताया कि आरोपी 2 महीने पहले भी इसी रास्ते से एक बार माल लेकर कालियाचक स्थित प्रोसेसिंग प्लांट तक पहुंचा चुका है।

एसपी ने बताया कि वहां पर अफीम से ब्राउन शुगर तैयार कर देश के विभिन्न भागों में ले जाकर बेचा जाता है। इतनी मात्रा में अफीम की प्रोसेसिंग के बाद तैयार ब्राउन शुगर की बाजार में कीमत कमोबेश 1 करोड़ रुपए होती है। उन्होंने इनकी गिरफ्तारी के लिए लिट्टीपाड़ा थाना प्रभारी सुमन कुमार सहित पूरी टीम को पुरस्कार देने की भी बात कही।

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!