अब डाकिए आपके घरों तक पहुंचाएंगे 'शाही लीची' और 'जर्दालू आम', इस वेबसाइट पर करें आर्डर

Edited By Ramanjot,Updated: 28 May, 2020 04:59 PM

postmen will do home delivery of litchi and mango

कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए जारी लॉकडाउन में किसान और लोगों को राहत देने के लिए बिहार में शाही लीची और जर्दालू आम की होम डिलिवरी करने का बीड़ा डाकियों ने उठाया है।

पटनाः कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए जारी लॉकडाउन में किसान और लोगों को राहत देने के लिए बिहार में शाही लीची और जर्दालू आम की होम डिलिवरी करने का बीड़ा डाकियों ने उठाया है।

बिहार के डाक महाध्यक्ष (पूर्वी प्रक्षेत्र) अनिल कुमार ने बताया कि मुजफ्फरपुर की शाही लीची और भागलपुर के जर्दालू आम की घर-घर डिलिवरी के लिए डाक विभाग और बिहार के बागवानी विभाग के बीच करार हुआ है। उन्होंने बताया कि शाही लीची और जर्दालू आम का ऑर्डर horticulture.bihar.gov.in पर किया जा सकता है। इसके बाद डाकिए ऑर्डर की होम डिलिवरी करेंगे।

डाक महाध्यक्ष ने बताया कि शुरू में यह सुविधा शाही लीची के लिए पटना एवं मुजफ्फरपुर और जर्दालू आमों के लिए पटना एवं भागलपुर के लिए उपलब्ध रहेगी। इन जिलों में ऑनलाइन बुकिंग और घरों पर आपूर्ति से प्राप्त होने वाले अनुभव के आधार पर आगे इसका विस्तार प्रदेश के अन्य जिलों में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि लीची की न्यूनतम 2 किलोग्राम और आमों की न्यूनतम 5 किलोग्राम की बुकिंग की जा सकती है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!